Ranchi Bus Fire Accident: झारखंड में रविवार (24 अक्टूबर) को बस में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। रांची पुलिस ने बताया कि रविवार रात बस के अंदर मिट्टी के दीपक जलाए जाने के कारण आग लग गई जिस वजह से बस में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान बस के ड्राइवर और हेल्पर के रूप में हुई है।

खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में भीषण आग लगने से ड्राइवर और हेल्पर की जलकर मौत हो गई। दिवाली की रात बस के अंदर दिया जलाकर रखा गया था, जिसकी वजह से अचानक आग भड़क उठी। इस दौरान बस में सो रहे दोनों लोग झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंची तब तक बस जलकर राख हो गई थी।

अधजले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों अधजले शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी।

कोयंबटूर में कार में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत: वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु के कोयंबटूर के उक्कदम में सोमवार सुबह एलपीजी सिलेंडर फटने से एक कार में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कोयंबटूर सिटी पुलिस ने जानकारी दी कि कार सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।

देश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दिवाली के मद्देनजर आगजनी की कई घटनाएं हुईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुए। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साकीनाका-खैरानी रोड पर एक गोदाम में आग लगी। मुंबई फायर ब्रिगेड ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।