अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा पर राम मंदिर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं बिहार के गया जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। लेकिन इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना घट गई।

भाषण के दौरान टूटा मंच

दरअसल कार्यक्रम के दौरान एक मंच लगा हुआ था और जेडीयू के एक नेता अपना भाषण दे रहे थे। भाषण की शुरुआत में ही जेडीयू नेता ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। इसी दौरान पूरा मंच गिर गया। मंच पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अली अनवर अंसारी भी बैठे थे। वह भी चोटिल हो गए। यह मामला गया जिले के अतरी प्रखंड के दुदही गांव का है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि पर शोकसभा आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अली अनवर, अतरी विधायक अजय यादव और स्थानीय नेता मौजूद थे। मंच पर भाषण के लिए जदयू के प्रखंड प्रवक्ता रामदेव केवट को बुलाया गया और उन्होंने अपने भाषण के दौरान राम मंदिर का मुद्दा उठाया गया। केवट ने कहा कि राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही क्यों हो रही है?

जेडीयू नेताओं को आई चोट

रामदेव केवट ने कहा कि यह कार्यक्रम वोट लेने के लिए है। उनकी प्राण प्रतिष्ठा जिस दिन रामचंद्र जी का जन्मदिन है, उसे दिन क्यों नहीं हो रही है? जैसे ही रामदेव केवट ने यह बात बोली, तुरंत मंच धड़ाम से गिर गया। मंच पर मौजूद अतरी विधायक अजय यादव और पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर को भी चोट आई है। हालांकि इसके बाद तुरंत दूसरा मंच तैयार किया गया और कार्यक्रम जारी रहा।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उन्हें न्योता मिला है या नहीं। राम मंदिर ट्रस्ट ने देश के करीब 7000 विशिष्ट अतिथियों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है।