Pappu Yadav furious over CBI ED raids on Opposition: बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार के गिरने और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद – जदयू सरकार के बनने के बाद राजद के कई नेताओं के घरों में सीबीआई और ईडी के छापे को लेकर विपक्षी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां वह सीबीआई और ईडी को भेजकर विपक्षी नेताओं को परेशान करने लगती है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी, कहा कि अब बिहार के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और कहा, “33 हजार करोड़ रुपये से आपने महाराष्ट्र सरकार बदली, एक लाख करोड़ रुपये से आपने कर्नाटक सरकार तोड़ दी, 65 हजार करोड़ से आपने मध्य प्रदेश सरकार तोड़ दिया। गोवा में आपने 30 हजार करोड़ में कांग्रेस की सरकार खरीद ली। मणिपुर में मात्र दो सीट पर आप एमएलए बने हैं और सरकार बना ली। क्या यह डेमोक्रेसी है? आप इतने दिन से कहां थे?”

कहा, एक-एक बिहारी बदला लेगा, बिहार हमेशा मर्द होता है

उन्होंने कहा, “क्या सोचते हैं आप, एक-एक बिहारी बदला लेगा। हम गलत चीज के पक्ष में नहीं हैं। मैं नीतीश कुमार जी से कहना चाहता हूं। नीतीश जी बिहार हमेशा मर्द होता है। हमेशा चैलेंज स्वीकार करता है। बीजेपी के जितने मंत्री और वो फाइल चोरी की है, आर्थिक अपराध के द्वारा जेल में बंद करिए। अब वक्त आ गया है चुप नहीं बैठने का, आरपार लड़ाई लड़ने का इन सबको जेल में ठूंसने की जगह है…।”

पप्पू यादव ने कहा, “अगर आज भी नीतीश कुमार जी चुप बैठ गए तो नीतीश कुमार जी आपकी सरकार को और आपके लोगों को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। आप हिम्मत दिखाइए और जितने लोगों ने जनधन योजना और अन्य योजना से आर्थिक घोटाला किया है, बिहार के मंत्री और विधायक पर आर्थिक अपराध बैठा करके कार्रवाई करिए।”

उन्होंने कहा, “यदि आज बिना पुलिस के वो रेड कर रहा है सीआरपीएफ के बदौलत और एक में भी बिहार पुलिस नहीं सबको अलग कर दिया गया तो आप भी बिहार पुलिस और बीएमपी के द्वारा इन चोरों के घर पर रेड करके इनको जेल में ठूंसिए।”