Prashant Kishor Bihar Elections: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कहा है कि एक लाख लोगों को लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे और वह अपने घर से निकल नहीं पाएंगे।

प्रशांत किशोर ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं।

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा, “हम शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं कि पिछले 2 सालों में उन्होंने 94 लाख परिवारों को 2 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तक एक भी परिवार को एक रुपया नहीं मिला… सरकार मिलने से इनकार कर रही है, और जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि हमसे नहीं मिलता, हम यहीं बैठे रहेंगे।’

‘चुनाव आयोग को कुछ नहीं पता, हम पर थोप दिया…’

…इनका जीना हराम कर देंगे

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘यह जंग की शुरुआत है, अभी 3 महीने बाकी हैं, इनका जीना हराम कर देंगे, इनको पता नहीं है… बिहार की जनता बदलाव चाहती है, भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है यह लोग सदन में और पुलिस के पीछे छिप नहीं सकते।’

पीके के नाम से भी पहचाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नीतीश कुमार को अगर उनके घर में नहीं घेर लिया तो आप बता देना… एक लाख लोगों को लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे और वह अपने घर से निकल नहीं पाएंगे।’

पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे पीके

प्रशांत किशोर दो साल तक बिहार के गांवों, गलियों, खेतों-खलिहानों, शहरों-कस्बों की खाक छान चुके हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान बिहार की बदहाली को मुद्दा बनाया था। प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार के राजनीतिक दलों और नेताओं ने यहां की जनता का नहीं बल्कि अपने परिवारों का भला किया और अपनी सियासी महत्वाकांक्षाओं को पूरा किया।

SIR के मुद्दे पर संग्राम

बिहार में इसके अलावा वोटर लिस्ट के रिवीजन Special Intensive Revision (SIR) को लेकर भी जबरदस्त मारामारी चल रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के कामकाज से ज्यादा वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। SIR के मुद्दे पर न सिर्फ बिहार विधानसभा बल्कि लोकसभा में भी विपक्ष ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ पटना में सड़क पर उतरे थे। विपक्ष का कहना है कि यह गरीब लोगों के वोट काटने की साजिश है।

‘हमारे पास केवल आधार कार्ड है…’, बिहार के गांवों में परेशान हैं लोग