जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को चुभने वाला बयान दिया। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी जेजेडी ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव की असली पार्टी है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी का जेजेडी में विलय कर दिया जाना चाहिए।

तेज प्रताप यादव ने अपने घर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इसमें राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

परिवार और पार्टी से कर दिया था बाहर

तेज प्रताप यादव को 8 महीने पहले लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन अब जब वह अपने बेटे के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे हैं तो यह माना जा रहा है कि लालू परिवार में सुलह हो सकती है।

‘आने वाले 5 साल..’, बिहार को लेकर चिराग पासवान का बड़ा दावा

बिहार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। आरजेडी को सिर्फ 25 सीटें मिली थी जबकि उसकी अगुवाई वाले महागठबंधन को 35 सीटों पर ही जीत मिली।

विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने जेजेडी का गठन करके कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी। तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। तेज प्रताप यादव का कहना है कि जेजेडी पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा भी उनकी पार्टी कई चुनाव लड़ेगी।

नहीं आए तेजस्वी और राबड़ी

तेज प्रताप यादव ने मंगलवार रात को अपने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया था। हालांकि, परिवार से केवल लालू प्रसाद ही भोज में पहुंचे। इससे पहले तेज प्रताप ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित इसी तरह के भोज में शिरकत करके अटकलों को हवा दी थी।

राबड़ी आवास से गमले हटाए जाने पर JDU ने उठाए सवाल