एक पुलिसकर्मी के हाथ में दुर्घटनावश आंसू गैस का गोला फटने से उसकी मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पम्पोर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे कांस्टेबल मेहराजुद्दीन के हाथ में दुर्घटनावश गोला फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शहर के द्रंगबल इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पम्पोर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों सहित सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। कल शहर में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के आठ कर्मी शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए।