कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को अनंतनाग में हिंसक भीड़ ने एक कोर्ट में आग लगा दी। आग बुझाने का काम जारी है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, आतंकी बुरहान वानी की एनकाउंटर में मौत के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने सोपोर में एक पुलिस स्टेशन को आग लगा दी थी और पुलवामा में एयर फोर्स एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाया था। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों को भी हिंसक भीड़ ने अपना निशाना बनाया।
Read Also: बुरहान वानी 15 साल की उम्र में बन गया था आतंकी, सेना के कपड़े पहनता और FB पर रहता एक्टिव
कश्मीर बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का वादा किया है।
Read Also: आतंकी की मौत पर सोशल मीडिया पर घमासान, IamBurhan के जवाब में आया फौजियों_को_सलाम
अब तक के छह बड़े अपडेट-
1.
कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने रविवार (10 जुलाई) को आतंकी बुरहान वानी की याद में एक कार्यक्रम रखवाया। इस कार्यक्रम में उन्होंने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान को लोगों के ‘दिलों पर राज करने वाला’ बताया। राशिद ने यह कार्यक्रम कलालाबाद में रखवाया था। वह खुद लांगेट से विधायक हैं। उनके इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार लोग आए थे।
2.
कश्मीर की मस्जिदों से पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए गए हैं। साथ ही कश्मीर के युवाओं से सेना के खिलाफ जंग छेड़ने और भारत से आजादी के लिए जिहादी में हिस्सा लेने की अपील की गई।
Read Also: कश्मीर में हिंसा जारी, उमर ने कहा- आगे आएं CM मुफ्ती, साथ देने को हैं तैयार
3.
पाक ने इस घटना के विरोध में घाटी में भड़की हिंसा के दौरान स्थानीय नागरिकों पर ‘अत्यधिक बल प्रयोग’ और ‘दमनकारी उपायों’ की भी भर्त्सना की है। कश्मीर में प्रदर्शनकारियों की मौत पर ‘चुप्पी साधने’ के लिए विपक्ष की आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देर रात बयान जारी कर भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई की निंदा की है।
4.
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एयरबेस को अपना निशाना बनाते हुए पथराव किया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के थानों से हथियार लूटने और सरकारी बिल्डिंग्स को जलाने का भी आरोप है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मिलकर एक पुलिस जीप को नदी में फेंक दिया था। इसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई थी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की। फोन पर हुई बातचीत में राजनाथ सिंह ने केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
Read Also: आतंकी बुरहान को मार गिराने पर भारतीय सेना की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
5.
उमर खालिद के बाद आतंकवादी बुरहान वानी के समर्थन में अब वामपंथी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन उतर आई हैं। उन्होंने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। कविता कृष्णन ने कहा है कि बुरहान के कथित एनकाउंटर पर शर्म आनी चाहिए।
6.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर की स्थिति पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की है।