यूपी के ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनीवर्सिटी मे पढ़ने वाले 17 साल का एहतेशाम बिलाल सोफी कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट आॅफ जम्मू-कश्‍मीर में शामिल हो गया है। शनिवार (3 नवंबर) को एहतेशाम के परिजनों ने आतंकवादियों से उन पर दया करने और एहतेशाम को छोड़ने की गुहार लगाई है।

एहतेशाम के पिता बिलाल अहमद सोफी ने वीडियो संदेश के जरिए अपने बेटे से लौट आने की अपील की है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बिलाल ने कहा कि उनका बेटा उनके घर का इकलौता वारिस है। उन्होंने आतंकवादियों से भी गुहार लगाई है कि उनके बेटे को घर लौट जाने दें। उन्होंने कहा,”हम पर रहम करो और उसे लौट आने दो। अल्लाह तुम पर रहम करेगा।”

शारदा यूनीवर्सिटी के ग्रेटर नोएडा कैंपस से पहले वर्ष का छात्र एहतेशाम कुछ दिन पहले गायब हो गया था। पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन जम्मू कश्मीर के संवेदनशील पुलवामा जिले में मिली थी। एहतेशाम निचले श्रीनगर के खानयार इलाके का रहने वाला है। एहतेशाम ग्रेटर नोएडा में स्नातक के पहले वर्ष का छात्र है।

वह 28 अक्टूबर को आधिकारिक अनुमति से विश्वविद्यालय को छोड़ने के बाद गायब हो गया था। उसने ये अनुमति दिल्ली जाने के लिए ली थी। कैंपस में कुछ दिनों पहले भारतीय और अफगानी छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद गलती से उसका नाम भी आ गया था। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में एहतेशाम को काले कपड़ों में देखा गया था। इस पोस्ट में ये दावा किया गया था कि वह आईएसजेके में शामिल हो गया है। बता दें कि आईएसजेके आईएसआईएस की विचारधारा वाला आतंकी संगठन है।

बिलाल ने अपने बेटे एहतेशाम को संबोधित करते हुए वीडियो में रोते हुए कहा,”तुम्हारी जन्नत तुम्हारे मां-बाप हैं। तुम हमारे 12 लोगों के परिवार की आखिरी उम्मीद हो। क्या तुम ये भूल गए कि इस घर ने बीते दो सालों में चार मौतें देखी हैं?” एहतेशाम की मां ने भी अपने बेटे से रोते हुए लौट आने की अपील की है। एहतेशाम के लापता होने के बाद ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है।