हाथों में एके-47 रायफल लिए जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी का फोटो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसने अब आतंकी संगठन ज्वाइन कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हेफ गांव का रहने वाला इशफाक अहमद डार ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। खान ने कहा, ‘‘मैं आपको इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि डार आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है।’’ डार कठुआ जिले की पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पोस्टेड था। उसके लापता होने की रिपोर्ट तब दर्ज कराई गई थी, जब वो छुट्टी पर से वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा था।
एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि इशफाक अहमद डार ने लश्कर-ए-तैयबा ज्वाइन कर लिया है। डार को छुट्टी पर से 23 अक्टूबर को वापस लौटना था लेकिन वो नहीं लौटा। अधिकारी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं। डार साल 2012 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

डार बडगाम जिले में तैनात था और राज्य में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में प्रशिक्षण ले रहा था। उसने वहां से इस सप्ताह की शुरूआत में छुट्टी ली थी। वह घर आया और वहां से लापता हो गया। इसके बाद उसके परिवार ने कल एक थाना में मामला दर्ज कराया। बता दें कि पिछले ढाई साल में आधा दर्जन पुलिसकर्मी नौकरी छोड़कर आतंकवादी संगठनों में शामिल हो चुके हैं।