जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों में भाजपा बड़े फायदे में रही है। गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे आगे रहा है। हालांकि, भाजपा ने भी 75 सीटें जीती हैं। इस लिहाज से वह केंद्र शासित प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। दूसरी ओर जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) 67 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही, वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 27 सीटें ही जीत पाई। यहां तक कि निर्दलियों को भी 50 सीटें मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने भी 26 सीटों पर कब्जा जमाया।

इस बीच जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के प्रभारी बनाए गए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने चुनाव नतीजों के बहाने महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी पीडीपी पर तंज कसा। ठाकुर ने कहा, “यह जानना जरूरी है कि निर्दलियों को कांग्रेस और पीडीपी से ज्यादा वोट मिले हैं। महबूबा मुफ्ती, जिन्होंने तिरंगा फहराने से इनकार कर दिया था, उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है।

जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग नतीजों की बात की जाए, तो जम्मू में भाजपा का बोलबाला रहा है। यहां पार्टी ने 72 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि गुपकार गठबंधन ने भी 35 सीटें हासिल कीं। इसके अलावा कांग्रेस को यहां 17 सीटों पर जीत मिली। इसके उलट कश्मीर में गुपकार गठबंधन एकतरफा हावी रहा है। नेकां और पीडीपी को यहां मिलाकर 72 सीटें हासिल हुईं, जबकि भाजपा तीन सीटें ही हासिल कर पाई। इसके अलावा कांग्रेस को 10 सीटें ही मिलीं।

इससे पहले पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में जीत दर्ज की। आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर पारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं। पारा ने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को पराजित किया। चौंकाने वाली बात यह है कि पारा के लिए प्रचार उनके परिवारवालों ने किया था। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के युवा नेता की जीत पर गर्व है।

Live Blog

18:19 (IST)23 Dec 2020
डीडीसी चुनाव: 278 सीटों के नतीजे घोषित, गुपकार गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें, बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू कश्मीर के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने डीडीसी चुनाव में 278 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित किए। नतीजों में BJP: 75, नेशनल कॉन्फ्रेंस: 67, निर्दलीय: 50, पीडीपी : 27, कांग्रेस : 26 सीट जीते हैं।

17:33 (IST)23 Dec 2020
जम्मू कश्मीर DDC चुनाव नतीजों में BJP को 75 तो गुपकार गठबंधन को 94 सीटों पर जीत

जम्मू कश्मीर DDC चुनाव नतीजों में बुधवार शाम 4.30 बजे तक BJP- 75, नेशनल कॉन्फ्रेंस- 67,निर्दलीय - 50,पीडीपी- 27, कांग्रेस- 26 सीटें जीते हैं।

17:26 (IST)23 Dec 2020
डीडीसी चुनाव में भारी संख्या में मतदान के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई: अमित शाह

डीडीसी चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं। सुरक्षा बलों और स्थानीय प्रशासन का इस चुनाव को आयोजित के लिए दिल से धन्यवाद। यह लोगों के लोकतंत्र में भरोसे को मजबूत करेगा।

17:23 (IST)23 Dec 2020
मुझसे राजनीतिक तौर पर लड़ें न कि NIA, ED और CBI की मदद से: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मैं बीजेपी नेताओं से कहना चाहती हूं कि मुझसे राजनीतिक तौर पर लड़ें न कि NIA, ED और CBI की मदद से। लोकंत्र मौलिक अधिकारों से होता है।'

16:26 (IST)23 Dec 2020
बीजेपी पूरी तरह से जम्मू की पार्टी भी नहीं है: उमर अबदुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने कहा कि मैं बीजेपी को कश्मीर में तीन सीटें जीतने पर मुबारकबाद देता हूं। लेकिन जम्मू में हमारी जीती 35 सीटों का क्या? बीजेपी को मानना चाहिए कि गुपकार की पूरे जम्मू कश्मीर में मौजूदगी है। बीजेपी हमें कश्मीर आधारित पार्टी ही कहती रहती है। अगर हम जम्मू में 35 सीटों के साथ भी कश्मीर की पार्टी हैं तो वे तो पूरी तरह जम्मू की पार्टी भी नहीं हैं।

15:30 (IST)23 Dec 2020
नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस से भी ज्यादा वोट भाजपा को मिलेः रविशंकर प्रसाद

कश्मीर की जनता ने राज करने वालों और काम करने वालों के अंतर को पहचाना है। लोगों ने देखा है कि जम्हूरियत उनके दरवाजे पर विकास का दस्तक दे सकती है। लोगों की लोकतंत्र में आस्था पनपी है। जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा को इतने वोट मिले हैं जो एनसीपी, पीडीपी और कांग्रेस इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो भाजपा का वोट इनसे ज्यादा है।

15:02 (IST)23 Dec 2020
भाजपा-निर्दलियों को मिले 52% वोट, गुपकार ने खोई विश्वसनीयता: अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद और डीडीसी चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रभारी अनुराग ठाकुर ने नतीजे आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट शेयर 52 फीसदी से कुछ ज्यादा है। यह साफ इशारा है कि गुपकार गैंग की विश्वसनीयता खत्म हो गई है और उसने लोगों का विश्वास भी खो दिया है।

14:30 (IST)23 Dec 2020
उमर अब्दुल्ला बोले- DDC में हार के बाद भाजपा नहीं कराएगी विधानसभा चुनाव

उमर अब्दुल्ला ने डीडीसी चुनाव के नतीजे आने के बाद कहा है कि भाजपा इस हार के बाद विधानसभा चुनाव नहीं कराएगी। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र पर भरोसा करते तो यहां चुनाव का ऐलान कर देते। इसलिए अब हमारे पास पार्टी को मजबूत करने का समय है। अब्दुल्ला ने कहा कि संगठन में कुछ कमियां हैं। हम कुछ और सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे थे, पर हमें हार मिली।

13:58 (IST)23 Dec 2020
कुछ भी कर लें, खत्म नहीं कर सकते नेशनल कॉन्फ्रेंस का वजूद: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डीडीसी चुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों ने साबित कर दिया कि आप नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ कुछ भी कर लें, पर इसके वजूद को नहीं खत्म कर सकते। सिर्फ जनता और ऊपरवाले के पास यह ताकत है। झूठ और प्रोपेगंडा फैलाते रहिए, पर सच एक दिन बाहर ही आ जाता है।

13:27 (IST)23 Dec 2020
डीडीसी चुनाव में लेफ्ट पार्टियों को भी मिली 5 सीटें

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव में इस बार सीधा मुकाबला गुपकार गठबंधन और भाजपा के बीच देखा जा रहा था। सीपीआई (एम) भी इस चुनाव के लिए गुपकार का ही हिस्सा बनी थी। चुनावों में लेफ्ट पार्टी ने कुलगाम से पांच सीटें हासिल कीं। यह कश्मीर का एकमात्र इलाका है, जहां लेफ्ट पार्टी अब भी ताकतवर है। मजेदार बात यह है कि गुपकार गठबंधन ने पहले लेफ्ट के लिए पांच सीटे ही तय की थीं।

12:57 (IST)23 Dec 2020
भाजपा के नेताओं ने डीडीसी चुनाव नतीजों पर दी बधाइयां

भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता ने पार्टी के विजेता उम्मीदवारों को, विशेष रूप से घाटी के उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, 'श्रीनगर से भाजपा के तीन उम्मीदवारों को जीत मिली है। यह सत्यापित करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को केन्द्र शासित प्रदेश के विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर भरोसा है।'

12:24 (IST)23 Dec 2020
DDC Election Results LIVE: भाजपा को छह जिला परिषद में मिली जीत

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को 20 जिला परिषदों में 6 में जीत हासिल हुई है। इनमें डोडा, उधमपुर, कठुआ, जम्मू, रियासी और सांबा शामिल हैं। यह सभी जम्मू डिवीजन का हिस्सा हैं। इसके अलावा पांच अन्य जिले- श्रीनगर, पुंछ, राजौरी, रामबन और किश्तवाड़ में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में जिला परिषद का फैसला निर्दलीय प्रत्याशियों पर निर्भर करेगा।

11:54 (IST)23 Dec 2020
DDC Election Results LIVE: 20 जिला परिषद में से 9 पर गुपकार गठबंधन का कब्जा

जम्मू-कश्मीर जिला परिषद चुनाव में गुपकार गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें पाने में सफल हुआ है। सात स्थानीय पार्टियों के इस गठबंधन को 20 जिला परिषदों में से 9 पर जीत मिली है। इन जिलों में कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, पुलवामा, अनंतनाग, बांदीपोरा, गांदरबल, शोपियां और कुलगाम शामिल हैं। यह सभी जिले कश्मीर डिवीजन का हिस्सा हैं।

11:26 (IST)23 Dec 2020
डीडीसी चुनाव में 11 वोट के अंतर से हारे भाजपा के पूर्व मंत्री

भाजपा के पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी जम्मू जिले की सुचेतगढ़ सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी तरणजीत सिंह ने 11 वोटों के अंतर से हरा दिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तरणजीत सिंह को 12,969 वोट मिले, जबकि चौधरी को 12,958 वोट मिले। चौधरी इससे पहले जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पीडीपी सरकार में मंत्री रहे थे। वे सुचेतगढ़ से विधानसभा चुनाव जीते थे और आरएसपुरा के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

10:53 (IST)23 Dec 2020
भाजपा सांसद बोले- हम नतीजों से संतुष्ट

भाजपा के जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि भाजपा के लिए यह चुनाव चुनौती थे और हम नतीजों से संतुष्ट हैं। हालांकि, शर्मा भी मानते हैं कि पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़ जैसे जिलों में पार्टी को और ज्यादा मेहनत करनी होगी।

10:22 (IST)23 Dec 2020
इस निर्दलीय प्रत्याशी ने 3 वोट के अंतर से मार लिया मैदान

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव में वोटिंग कम होने की वजह से कई सीटों पर उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इनमें कश्मीर के पुलवामा जिले में ददसारा सीट भी शामिल रही। जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक, यहां निर्दलीय प्रत्याशी अवतार सिंह को 246 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले में खड़े नेशनल कॉन्फ्रेंस के अली मोहम्मद भट को 243 वोट मिले।

09:56 (IST)23 Dec 2020
Jammu and Kashmir DDC Election LIVE: 637 वोटों से जीता पीडीपी का एक उम्मीदवार

जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद चुनावों में पीडीपी के उम्मीदवार ऐजाज मीर ने जैनपोरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बशर अहमद मल्ला को महज 637 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। जहां मीर को 932 वोट मिले, वहीं मल्ला को सिर्फ 295 वोट पड़े। मीर इससे पहले दक्षिण कश्मीर में स्थित शोपियां के वाची से विधायक भी रह चुके हैं।

09:32 (IST)23 Dec 2020
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: 276 पर नतीजे घोषित, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद चुनावों की मतगणना लगभग खत्म होने वाली है। अब तक 276 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं। इनमें भाजपा 74 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। वहीं 67 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (गुपकार गठबंधन में शामिल) हैं। हालांकि, 49 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला है।

09:01 (IST)23 Dec 2020
जम्मू-कश्मीर में क्या हैं निर्दलीयों की जीत के मायने?

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इन नतीजों को देखते हुए माना जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश की जनता अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद लंबे समय से बदलाव चाह रही थी। अब तक के नतीजों के अनुसार जहां भाजपा 74 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, वहीं 67 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (गुपकार गठबंधन में शामिल) हैं। हालांकि, 49 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला है।

08:31 (IST)23 Dec 2020
DDC Election LIVE Results: 'केंद्र का कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनने का फैसला लोगों ने नकारा'

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजों और रुझानों को भाजपा और उसकी "प्रॉक्सी राजनीतिक पार्टी" के लिए आंख खोलने वाला बताया और कहा कि लोगों ने राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने के फैसले को खारिज कर दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर ने कहा कि नतीजे और रुझान गुपकर (गठबंधन) के लिए एक "महत्वपूर्ण उपलब्धि " है और वे उस ‘दृष्टिकोण’ का समर्थन करते हैं कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने तथा इसे केंद्रशासित प्रदेश में बदलने की को लोगों ने स्वीकार नहीं किया है।

05:37 (IST)23 Dec 2020
कश्‍मीर के चुनाव परिणाम से उमर खुश

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के नतीजों से उत्साहित नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ये चुनाव नतीजे उन लोगों को जवाब हैं जो कहते थे कि हम कश्मीर से मिट गए हैं। ये नतीजे उनके लिए सबक हैं जो आरोप लगाते थे कि हम परिवार और खानदान की पार्टी हैं।

04:48 (IST)23 Dec 2020
घाटी ने बीजेपी को दिया मुस्‍कुराने का मौका

कश्मीर घाटी के चुनिंदा नतीजों ने बीजेपी को मुस्कुराने का मौका दे दिया है. मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। ये सीट हैं श्रीनगर की खोनमोह-2, यहां से बीजेपी के एजाज हुसैन जीते हैं, बांदीपोरा में एजाज अहमद खान ने जीत हासिल की है जबकि पुलवामा के काकपोरा से मिन्हा लतीफ को जीत मिली है।

04:40 (IST)23 Dec 2020
जम्मू क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक बीजेपी आगे निकली

जम्मू क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक बीजेपी आगे निकली है। पार्टी को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है। पार्टी यहां अपना डीडीसी चेयरमैन बनाएगी। ये जिले हैं- जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई।

03:23 (IST)23 Dec 2020
कौन जीता-कौन हारा

बीजेपी के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह परिहार चुनाव हार गए हैं। उन्हें डोडा के गुंडना सीट पर एनसी उम्मीदवार असीम हाशमी ने 1336 वोटों से हराया।
जम्मू- कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर अनंतनाग जिले से चुनाव हार गए। मीर को वेरियांग सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पार शाहबाज अहमद ने हराया। पूर्व मंत्री एजाज खान ने अपनी पार्टी के टिकट पर थुरू सीट से जीत हासिल की है। जबकि अब्दुल गनी मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर रियासी जिले के माहोर सीट से जीत हासिल की है।

02:32 (IST)23 Dec 2020
बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के नतीजे आ गए हैं। नतीजों में सात पार्टियों का गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा दल बना है। जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं। गुपकार सात पार्टियों का गठबंधन है, इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ़्रेंस, सीपीआई -सीपीआई एम, अवामी नेशनल कॉन्फ़्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं। बीजेपी को 75 सीटों पर कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरें नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती हैं।

22:57 (IST)22 Dec 2020
श्रीनगर में निर्दलीय उम्मीदवारों ने लहराया परचम

श्रीनगर में डीडीसी चुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गयी है और आधे सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं।श्रीनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) शाहिद चौधरी ने कहा, "श्रीनगर जिले में चुनाव अधिकारियों ने सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला विकास परिषद चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए हैं और विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिए हैं।" उन्होंने कहा कि अंतिम नतीजों के अनुसार सात निर्वाचन क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी नीत जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के उम्मीदवार तीन क्षेत्रों में विजयी रहे हैं। चौधरी ने कहा कि चार राजनीतिक दलों- भाजपा, पीडीपीपी, नेकां और जेकेपीएम को एक-एक सीट मिली है।

22:39 (IST)22 Dec 2020
घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भरोसा जताया: जम्मू-कश्मीर भाजपा

जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी) में जीत दर्ज करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है। भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को पहली बार कश्मीर की किसी सीट पर चुनावी जीत दर्ज की।

22:13 (IST)22 Dec 2020
भाजपा ने कश्मीर में पहली बार किसी सीट पर जीत हासिल की

भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को कश्मीर की किसी सीट पर पहली बार चुनाव जीत दर्ज की। ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह- दो जिला विकास परिषद सीट जीती। वही ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया। हुसैन ने अपनी कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को श्रेय देते हुए कहा कि डीडीसी चुनाव भाजपा और शेष दलों के बीच मुकाबला था।

21:55 (IST)22 Dec 2020
जेल में बंद पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा डीडीसी चुनाव में विजयी

पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में जीत दर्ज की। आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर पारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं। पारा ने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को पराजित किया। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के युवा नेता की जीत पर गर्व है।

21:03 (IST)22 Dec 2020
जम्मू में भाजपा 28 सीटों के साथ सबसे आगे

डीडीई चुनाव में जम्मू संभाग में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यहां भाजपा को सबसे अधिक 28 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 12 और कांग्रेस को 5 सिर्फ 5 सीट पर ही जीत मिली है। 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं जबकि पैंथर्स पार्टी के खाते में 1 सीट आई है।

20:52 (IST)22 Dec 2020
आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार हुई थी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार वोटिंग हुई थी। इसलिए यह चुनाव बेहद अहम माने जा रहे थे। भाजपा इस चुनाव को अपने फैसले पर मुहर मान रही है। यहां आठ चरणों में मतदान करवाए गए थे जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 9 बजे से 280 डीडीसी की सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हुई। इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गिनती प्रक्रिया की पूरी निगरानी रखी जाएगी और इसका रेकॉर्ड भी रखा जाएगा। 

20:46 (IST)22 Dec 2020
जम्मू कश्मीर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे डीडीसी चुनाव हारे

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर मंगलवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के अनंतनाग से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हार गये। नसीर अहमद मीर दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वेरीनाग निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पीर शाहबाज अहमद से हार गये। नसीर अहमद मीर पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे थे। उनके पिता व राज्य के पूर्व मंत्री 2015 से लगातार दो बार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं।

19:54 (IST)22 Dec 2020
भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- लोग आतंक से नहीं डरते

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कहा, लोग न तो गोली से डरे और न ही आतंक से ही घबड़ाएं हैं। जम्मू-कश्मीर में जनतंत्र की जीत हुई है।

18:02 (IST)22 Dec 2020
गुपकार गठबंधन ने 25 सीटें जीत लीं, 70 पर आगे

जम्मू कश्मीर के DDC चुनाव में गुपकार गठबंधन PAGD 25 सीटें जीत चुकी है और 70 पर आगे चल रहा है। जबकि बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी है और 49 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने अभी तक 4 सीटें जीती हैं और 15 सीटों पर आगे चल रही है।  

16:38 (IST)22 Dec 2020
अजाज अहमद ने खोला भाजपा का खाता

DDC चुनावः कश्मीर घाटी में अजाज अहमद ने खोला भाजपा का खाता, शाहनवाज हुसैन बोले-कई सीटों पर है बढ़त, लोग चाहते हैं कि राज्य में विकास कार्य तेज हो।

16:23 (IST)22 Dec 2020
गुपकार गठबंधन 17 सीटें जीतीं

जम्मू कश्मीर के DDC चुनाव में गुपकार गठबंधन PAGD 17 सीटें जीत चुकी है और 69 पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 4 सीटें जीत चुकी है और 46 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने अभी तक दो सीटें जीती हैं और 20 सीटों पर आगे चल रही है।  

15:03 (IST)22 Dec 2020
लीड/जीत- 280 में से 214 सीटों का अपडेट

बीजेपी 57 सीटों पर आगे, पीएजीडी 80 सीटों पर आगे, कांग्रेस 20 सीटों पर, जेकेएपी 7 सीटों पर और अन्य पार्टियां 48 सीटों पर आगे है। अब तक बीजेपी 1, पीएजीडी 3, कांग्रेस 1, जेकेएपी 1 और अन्य 7 सीटों पर जीत चुके हैं।

14:11 (IST)22 Dec 2020
दोपहर 1:20 तक, परिणाम औऱ रुझान

हरमैन सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद मकबूल चोपान ने जीत दर्ज की है। सिंघरुपा पट्टन में पीएजीपी कैंडिडेट आगे हैं। दोपहर 1:20 के मुताबिक गुपकार 72 पर, बीजेपी 55 पर, कांग्रेस 15 औऱ अन्य 27 सीटों पर आगे हैं।

14:08 (IST)22 Dec 2020
पूरा हुआ पीएम मोदी का सपना

जम्मू-कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार DDC चुनाव में मतदान का अवसर मिला। खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मोदी जी का जो सपना था कि नीचे तक पंचायत, BDC और DDC के चुनाव हों वह पूरा हुआ। यह लोकतंत्र की जीत है: DDC चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर

13:28 (IST)22 Dec 2020
बीजेपी के ऐजाज हुसैन जीते

श्रीनगर के बल्हामा से बीजेपी के ऐजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा हरवान ब्लॉक से निर्दलीय शायिस्ता असलम, अली मोहम्मद (निर्दलीय) और रिजवान अख्तर (निर्दलीय) ने जीत दर्ज की है।