जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक और हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में सेना के एक मेजर शहीद हुए हैं। यह हमला नियंत्रण रेखा के पास राजौरी के पास नौशेरा सेक्टर में हुआ है। यहां जांच के दौरान IED ब्लास्ट होने की बात सामने आई है। शहीद मेजर की पहचान चित्रेष सिंह बिष्ट के तौर पर की गई है। बताया जाता है कि शहीद मेजर की 18 दिन के बाद शादी होने वाली थी। इस मामले में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम पर हमले का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेजर रैंक आर्मी अधिकारी IED को डिफ्यूज करने के दौरान शहीद हो गए। ANI के मुताबिक यह विस्फोटक आतंकियों के द्वारा लगाया गया था। अधिकरी सेना में इंजीनियर थे। यह IED नियंत्रण रेखा के करीब डेढ़ किमी अंदर लगाई गई थी। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुलवामा के अवंतीपुरा में एक सुसाइड अटैक हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में एक और धमाके से हालात और चिंताजनक हो गए हैं। पूरे देस में इन घटनाओं से गुस्सा है। भारत सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तान पर सख्ती और बढ़ाते हुए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी है।
शुक्रवार की शाम को ही सीआरपीएफ के शहीदों के शव दिल्ली लाए गए थे। शनिवार देशभर में अलग-अलग जगहों पर उनके पैतृक गांवों में जवानों का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को पालम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।