जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सेना के बीच में मुठभेड़ जारी है, अभी एक जवान शहीद होने की खबर भी आई है। सेना को शनिवार को ऐसे इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी कुलगाम इलाके में छिपे हुए हैं। यहां तक कहा गया था कि मुदरगाम इलाके में दहशतगर्द बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। उसी वजह से सेना ने पूरे इलाके को घेरा था और एक ऑपरेशन शुरू किया गया।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी सक्रिय
अब उस ऑपरेशन में एक जवान के शहीद होने की खबर आई है, वही आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं। सेना चाहती है कि कुछ आतंकियों को जिंदा पकड़ा जाए जिससे आगे की साजिश को लेकर खुफिया इनपुट मिल सकते हैं। अभी के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जम्मू में बढ़ गए हमले
अब जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकी हमले हो रहे हैं, कई जवान शहीद भी हो चुके हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से ही यह कायराना हरकत की जा रही हैं। बड़ी बात यह है कि जम्मू के जिन इलाकों में कई सालों से हमले नहीं हो रहे थे, वहां पर भी आतंकी सक्रिय हुए हैं। रियासी हमला उसी का परिणाम माना जा रहा है जिसमें कई आम लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद से ही सरकार भी हरकत में आई और कई मीटिंग की गईं।
अमित शाह की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर कई बैठकें कर ली हैं। पीएम मोदी से भी बात हुई है और सेना के अफसरों के साथ भी मंथन किया गया है। साफ निर्देश दिया गया है कि किसी भी आतंकी को बख्शा ना जाए और हर कीमत पर घाटी में शांति स्थापित हो।