रमजान के पवित्र महीने में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज (23 मई) आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया। यह हमला बिजबेहड़ा इलाके में किया गया था। हमले में लगभग छह नागरिक जख्मी हुए। सुरक्षाबलों ने सूचना पर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में जारी है।
पुलिस ने इस बारे में बताया कि आतंकी सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाना चाहते थे। मगर वह चूक गए और ग्रेनेड सड़क के किनारे जाकर फट गया था। जख्मी हुए छह लोगों में एक महिला भी है।
आनन-फानन में लोगों ने इस बारे में एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद जख्मी लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सुरक्षाबल आतंकियों को ढूंढने के लिए कॉम्बिंग कर रहे हैं। जख्मी हुए लोगों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें श्रीनगर स्थित अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
JK: रमजान में आतंकियों के खिलाफ नहीं चलेगा ‘अभियान’, केंद्र ने मानी महबूबा की मांग
रमजान के दौरान सीजफायर के ऐलान के बावजूद आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पवित्र महीने के शुरुआती चार दिनों के भीतर आतंकियों ने अब तक लगभग 10 से अधिक बार फायरिंग व हमले किए हैं।
याद दिला दें कि रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना व सुरक्षाबल किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं चला पाएंगे। केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को 16 मई को इस संबंध में निर्देश जारी किया था। यह निर्देश जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर आया था।
सरकार ने रोका अभियान पर दोगुना बढ़े रमजान से पहले डेढ़ महीने में आतंकी बनने वाले कश्मीरी
केंद्र सरकार ने राज्य में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए यह फैसला उठाया था, जिसके बाद सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की थी और उन्हें इसके लिए शुक्रिया अदा किया था। हालांकि, केंद्र ने इसी के साथ किसी आतंकी हमले की हालत में सुरक्षाबलों को आतंक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की छूट भी दी थी।