कश्मीर में ईद के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने फैसला लिया है कि छुट्टी के दिन भी बैंक खुले रहेंगे। स्थिति के मद्देनजर अंडों और एलपीजी की होम डिलिवरी करने का भी फैसला लिया है। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘जम्मू से आने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा यह फैसला राहुल गांधी को खुश करने के लिए नहीं लिया गया था।’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कश्मीर के हालात पर बयान देते हुए उन लोगों को निशाने पर लिया जो स्थिति बिगड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर पूरी तरह से शांत है। पिछले छह दिनों में आंसू गैस का एक भी गोला नहीं छोड़ा गया। कुछ लोग हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’
National Hindi News, 11 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से सुरक्षा बल मुस्तैदी से तैनात हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली में भी सियासत तेज है। शनिवार (10 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर के हालात स्पष्ट करने की मांग की थी। इसके चंद मिनटों बाद ही श्रीनगर पुलिस ने बयान जारी करते हुए हालात को शांतिपूर्ण बताया।
Bihar News Today, 11 August 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें
Highlights
जम्मू से आने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा यह फैसला राहुल गांधी को खुश करने के लिए नहीं लिया गया था।
कश्मीर में ईद के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने फैसला लिया है कि छुट्टी के दिन भी बैंक खुले रहेंगे। स्थिति के मद्देनजर अंडों और एलपीजी की होम डिलिवरी करने का भी फैसला लिया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कश्मीर के हालात पर बयान देते हुए उन लोगों को निशाने पर लिया जो स्थिति बिगड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कश्मीर पूरी तरह से शांत है। पिछले छह दिनों में आंसू गैस का एक भी गोला नहीं छोड़ा गया। कुछ लोग हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।'
राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई अवांछित घटना नहीं हुई। राज्य के हालात शांतिपूर्ण हैं।'
शनिवार (10 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर के हालात स्पष्ट करने की मांग की थी। इसके चंद मिनटों बाद ही श्रीनगर पुलिस ने बयान जारी करते हुए हालात को शांतिपूर्ण बताया।