Jammu-Kashmir News Updates: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और Article 370 को लेकर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बाद से ही पाकिस्तान में खलबली मची है। कूटनीतिक मोर्चे पर बुरी तरह विफल पाकिस्तान अब आतंकियों के सहारे अपने मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित मुजफ्फराबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारत के खिलाफ जिहाद लॉन्च करने की साजिश सामने आई है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकारी संस्थाएं हिजबुल मुजाहिदीन और सैयद सलाहुद्दीन की यूनाइटेड जिहाद काउंसिल समेत कई आतंकी संगठनों को भारत के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से ये कदम कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35-ए पर भारत सरकार की तरफ से लिए गए बड़े फैसले की बौखलाहट में उठाए जा रहे हैं।
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार (15 अगस्त) हिजबुल मुजाहिदीन के खालिद सैफुल्ला और नायब अमीर ने मुजफ्फराबाद स्थित प्रेस क्लब के बाहर भारत के खिलाफ जिहाद को लेकर प्रदर्शन किया था। सैफुल्ला ने भारत के खिलाफ नफरत से भरे अपने भाषण में कहा, ‘हम सभी जिहाद के लिए तैयार हैं। बातों से ज्यादा काम बोलता है। सैयद सलाहुद्दीन आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।’

इस दौरान सैफुल्ला ने राजीव गांधी के कार्यकाल में भारत को धमकी देने के लिए जनरल जिया उल हक की तारीफ भी की। राजीव गांधी और हक के बीच बातचीत का हवाला देकर उसने कहा, ‘तब राजीव गांधी से जिया उल हक ने कहा था आप पाकिस्तान पर कब्जा चाहते हैं? ठीक है, आगे बढ़िए लेकिन फिर लोग चंगेज खान और हिलाकू खान को भूलकर जिया उल हक और राजीव गांधी को याद रखेंगे।’

[bc_video video_id=”6068516524001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि पहले से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में शुमार पाकिस्तान देश में चल रही आतंकी गतिविधियों के चलते प्रतिबंध झेल रहा है। पाकिस्तान इससे पहले भी 2008 से 2012 और 2015 में भी ऐसे प्रतिबंध झेल चुका है। इसके बावजूद उसकी पनाह में आतंकियों का फलना-फूलना लगातार जारी है।