द्वारका में पूर्व भारतीय वायुसेना अधिकारी की पत्नी की मौत की जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने मंगलवार (30 अप्रैल) को बताया कि पीड़िता की हत्या जयपुर के एक कर्ज में डूबे एक व्यापारी द्वारा की गई थी जिससे महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। आरोपी की पहचान 56 वर्षीय दिनेश दीक्षित के रूप में की गई है। बता दें पुलिस की 20 सदस्यों की टीम मामले की जांच कर रही थी।

सोशल मीडिया पर बनाए कई अकाउंटः बता दें 52 वर्षीय पीड़िता मीनू जैन पिछले गुरुवार (25 अप्रैल) को द्वारका इलाके में स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि आरोपी दीक्षित (जो कि रियल स्टेट व्यवसायी हैं ) की मुलाकात छह महीने पहले मीनू से हुई थी। वह अक्सर पीड़िता से मिलने जयपुर से दिल्ली आया करता था। यही नहीं दीक्षित ने मीनू से दोस्ती करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप्स पर कई अकाउंट बनाए थे।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कर्ज में डूबा था आरोपीः डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि दीक्षित आईपीएल सट्टेबाजी में काफी रकम हार चुका था। इस वजह से वो भारी कर्ज में डूबा हुआ था। रकम लौटाने के दबाव के चलते आरोपी ने जैन की हत्या की और लूट की साजिश रची। दो हफ्ते पहले दीक्षित को पता चला कि जैन ने अपने घर में गहने और बहुत सारी नकदी रखी थी और उसी के हिसाब से उसने अपना प्लान तैयार किया। जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी मारुति स्विफ्ट कार के लिए एक कार के सामान की दुकान से एक नकली नंबर प्लेट खरीदी थी, गुरुवार को दिल्ली जाने से पहले उसने नंबर प्लेट बदल दी। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया और जैन से बातचीत करने के लिए एक नया नंबर ले लिया। पुलिस ने कहा कि जैन के दिशा-निर्देश पर सुरक्षा गार्ड भी दीक्षित को सोसाइटी के अंदर आने से नहीं रोकते थे।

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेजः सीसीटीवी फुटेज  के मुताबिक दीक्षित और जैन को रात पौने नौ बजे सोसाइटी के बाहर जाते हुए देखा गया था। इसके बाद रात करीब 9:15 बजे वे लोकल मार्किट से स्नैक्स खरीदकर लौटे थे। देर रात दीक्षित ने महिला को नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके बाद घर में रखी नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। रात करीब ढाई बजे आरोपी ने पीड़िता पर हमला किया और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सुबह 5:21 बजे तक उसके साथ रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर की मुताबिक आरोपी द्वारा नकद और कीमती सामानों के अलावा 50 लाख रुपए के अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिए गए। हत्या का पता जैन के पिता और भाई को सुबह करीब 7:45 बजे चला जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।