UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी मेयर पद का चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने शुक्रवार (11 नवंबर, 2022) को बताया कि वह प्रयागराज मेयर पद के लिए चुनाव लड़ सकती हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि नगर निकाय चुनाव के लिए मायावती (Mayawati) से बात चल रही है और अगर सब ठीक रहा तो वह बसपा-एआईएमआईएम गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरेंगी।

शाइस्ता परवीन ने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं और बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा कि बहन मायावती और एआईएमएआईएम से गठबंधन हो जाता है तो वह प्रयागराज मेयर पद का चुनाव लड़ेंगी।

शाइस्ता परवीन का कहना है कि टिकट को लेकर उनकी बहनजी से बात चल रही है, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि मायावती से पहले वे बसपा और एआईएमआईएम के गठबंधन की बात करेंगी और अगर बात कामयाब होती है और गठबंधन होता है तो वह मेयर का टिकट मांगेंगी।

इस दौरान उन्होंने योगी सरकार से भ्रष्ट अधिकारियों की जांच की अपील की और आरोप लगाया कि अधिकारी उनके रिश्तदारों से मिलकर साजिश करते हैं पैसा लेते हैं और नाम दूसरों का लगाते हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कहेंगी कि हमारे बच्चों को इंसाफ चाहिए।

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट पर अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। इस पर भी शाइस्ता परवीन ने अपनी राय रखी और कहा कि अखिलेश को डिंपल के बजाय शिवपाल यादव को उतारना चाहिए था। उन्होंने अखिलेश के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि लंबे समय तक शिवपाल ही मुलायम के साथ रहे हैं। मुलायम की सीट पर शिवपाल से बढ़िया कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता था।

इस बीच बीजेपी ने अभी तक मैनपुरी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि, इस बात की काफी चर्चाएं थीं कि डिंपल के सामने बीजेपी नेता अपर्णा यादव को मैदान में उतार सकती है, लेकिन प्रदेश संगठन के पास संभावित उम्मीदवारों की जो लिस्ट है, उसमें अपर्णा यादव का नाम शामिल नहीं है।