मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर रविवार (07 अप्रैल) को छापेमारी के बाद सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच झड़प की भी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने सीआरपीएफ पर स्थानीय लोगों को तकलीफ पहुंचाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने वाले पड़ोसियों के लगातार फोन आ रहे हैं। वहीं आयकर विभाग पर अश्विन शर्मा को जबरन दिल्ली ले जाए जाने का भी आरोप लगा है।

अश्विन शर्मा राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी हैं। उनके घर पर हुई झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है। उनके करीब 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया।

Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने कहा लोगों को हो रही परेशानीः भोपाल सिटी के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘हमारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे से कोई लेना-देना नहीं है। यह आवासीय परिसर है और अंदर के लोगों को मेडिकल सहायता की जरूरत है वो स्थानीय एसएचओ को मदद के लिए फोन कर रहे हैं। छापेमारी के चलते पूरे कॉम्प्लेक्स को सीआरपीएफ ने घेर लिया है।’

 

सीआरपीएफ ने कहा पुलिस काम नहीं करने दे रहीः दूसरी तरफ सीआरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा, ‘मध्य प्रदेश पुलिस हमें अपना काम नहीं करने दे रही है। वे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों से मिले आदेशों का पालन कर रहे हैं। हमें कहा गया है कि किसी को भई अंदर घुसने की इजाजत न दें। कार्यवाही जारी है और इसलिए हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।’

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई कार्रवाई से सियासी गलियारों में भी हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तमिलनाडु और कर्नाटक में भी आयकर विभाग ने कई राजनेताओं के घर छापे मारे थे।