संपत्ति विवाद को लेकर एक आइटी पेशेवर ने अपने पिता की हत्या करने के बाद शव को टुकड़ों में काट कर जगह-जगह फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि आइटी हब टेक्नोपार्क में एक कंपनी में काम करने वाले शेरीन जॉन ने अपने पिता जॉय वी जॉन की पिछले हफ्ते हत्या करने की बात स्वीकार ली। इसके बाद शेरीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि जॉय पिछले तीन दशक से अमेरिका में रहते थे और यहां अपने पैतृक घर आए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। शेरीन ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर यह घटना हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के अपराधों से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अलप्पुझा के जिला पुलिस प्रमुख बी अशोक कुमार ने बताया कि जॉय पिछले बुधवार से लापता थे, जब वह शेरीन के साथ एक एअरकंडीशनर की मरम्मत कराने गए थे। जॉय की पत्नी मरिअम्मा ने अपने पति और पुत्र के वापस न आने पर पुलिस के पास उनकी गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई थी। उसके बाद ही यह राज खुला।