महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिल रही है। जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-NCP के चीफ शरद पवार विपक्षी एकता को लेकर लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं वहीं अब शिवसेना की तरह उनकी पार्टी के टूटने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत का कहना है कि शरद पवार जब हम से मिले थे तो उन्होने कहा था कि वह भाजपा से हाथ नहीं मिलाने वाले हैं।
क्या बोले संजय राउत?
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि जब हम शरद पवार के साथ मिले तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई, ईडी और पुलिस के दबाव से शिवसेना को तोड़ दिया गया था अब एनसीपी को खंडित करने के लिए भी ऐसे ही प्रयास किए जा रहे हैं, दबाव बनाया जा रहा है, धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन पूरी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, दबाव में कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा।
क्या हैं अटकलें?
अटकलें चल रही हैं कि NCP के वरिष्ठ नेता अजीत पवार राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं। जबकि अजित पवार ने इन अटकलों को निराधार बताया है और अमित शाह के साथ किसी तरह की बैठक से इंकार किया है। अजित पवार महाराष्ट्र में विपक्ष के बड़े नेता हैं और उनकी पार्टी विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ जुड़ी हुई है।
संजय राउत का कहना है कि शिवसेना की तरह एनसीपी से भी कुछ नेता भाजपा से हाथ मिला सकते हैं लेकिन पूरी पार्टी उस तरफ नहीं जाएगी। संजय राउत ने कहा क पार्टी के तौर पर बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। भाजपा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति राजनीतिक आत्महत्या करेगा।