कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj Bommai) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गैर जिम्मेदार करार दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस चुनाव पूर्व वादों को करती है, उससे राज्य की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जायेगी, यदि सत्ता में आई।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) के लिए कांग्रेस ने दो बड़े चुनावी वादे किए हैं, जिसमे हर घर को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और गृहिणियों को 2,000 रुपये मासिक नकद सहायता शामिल है। सीएम बोम्मई ने कहा, “अगर एक साल में, वे बिना कोई संपत्ति बनाए यह सारा पैसा खर्च करते हैं, तो शायद राज्य मुश्किल में पड़ जाएगा।”
मतदाताओं को कांग्रेस के गारंटी कार्ड पर सीएम बोम्मई ने कहा कि यह चुनाव से पहले ‘खुला भ्रष्टाचार’ है। कर्नाटक में इस साल मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, “वे (कांग्रेस) बिना पूंजी के कारोबार कर रहे हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। वे मतदाताओं को रिश्वत दे रहे हैं।”
विधानसभा में कांग्रेस के फूल से विरोध पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह राजनीतिक विचारों के दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विरोध जताने के कई तरीके हैं और यह उनकी हताशा को दर्शाता है। बता दें कि कर्नाटक में टीपू सुल्तान पर भी राजनीति हो रही है।
बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान को तेज करते हुए कांग्रेस ने बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जिलों में भाजपा के पोस्टरों पर ‘कीवी मेले हूवा’ (कान पर फूल) चिपकाकर भाजपा के खिलाफ ‘पोस्टर युद्ध’ शुरू किया है। सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किए गए अधूरे वादों के खिलाफ अपना विरोध दिखाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के अंदर अपने कानों पर फूल लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया।
रामनगर जिले में राम मंदिर (Ram Temple) बनाने पर सीएम बोम्मई ने कहा कि भगवान राम वहां आए थे और उन क्षेत्रों के लोग मंदिर चाहते थे। उन्होंने पूछा कि राम मंदिर बनाना पाप क्यों है?
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि रामनगर जिले के रामदेवरा बेट्टा (पहाड़ी) में एक ‘शानदार’ राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। वोक्कालिगा बहुल ओल्ड मैसूर क्षेत्र का हिस्सा रामनगर भाजपा का गढ़ नहीं है।