Kanpur Police Arrested Bangladeshi Citizen: उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) से समाजवादी पार्टी के विधायक (SP MLA) इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizen) को गिरफ्तार (Arrest) किया है जिनके दस्तावेजों को विधायक इरफान सोलंकी ने वेरीफाई किए थे। इन बांग्लादेशी नागरिकों ने अपना और अपने परिवार का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक दिखाया है। ये परिवार कानपुर शहर में छुपकर रह रहा था। कानपुर के एडीसीपी के नेतृत्व में कानपुर पुलिस ने इस परिवार के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
Kanpur Police ने किया गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों के पास से विदेशी करंसी के अलावा भारतीय करंसी में 14.56 लाख रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में बांग्लादेश में कुरला के मूल निवासी रिजवान मोहम्मद उसकी पत्नी हिना, बेटी रुखसार, ससुर खालिद और नाबालिग 17 वर्षीय बेटे को पुलिस ने रविवार (11 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया। अभी भी इस परिवार का एक बेटा फरार है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
कानपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक पहचान छिपाकर कानपुर में रह रहे हैं।
साल 2016 से रह रहा था Kanpur में परिवार
पुलिस ने आगे बताया कि जब हमारी टीम जांच के लिए पहुंची तो इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि कानपुर में ये परिवार फर्जी आधार कार्ड के साथ रह रहा था। जब पुलिस ने इस परिवार के लोगों की तलाशी ली तो इनके पास से बांग्लादेशी और भारत के पासपोर्ट के अलावा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और कुछ विदेशी करंसी के साथ भारतीय मुद्रा के 14.5 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि ये परिवार साल 2016 से यहां पर छिपकर रह रहा था।
SP MLA और पार्षद ने दिया था प्रमाणपत्र
कानपुर की पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी ने दो बार और पार्षद मनु रहमान ने दो बार रिजवान मोहम्मद के लिए प्रमाण पत्र दिया था। जिसमें दोनों ने लिखा है कि वह इसे काफी समय से जानते हैं और ये भारतीय नागरिक हैं। विधायक और पार्षद के दस्तावेजों के वेरीफाई करने के आधार पर इस परिवार का आधार कार्ड और फिर सभी दस्तावेज बन गए थे।