Lucknow News: हजरतगंज के नरही इलाके में इनकम टैक्स दफ्तर में जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरव गर्ग घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सिविल हॉस्पिटल में ले गई। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं और हमले में अधिकारी को सिर और चेहरें पर चोटें आई हैं। उधर, इन दो अधिकारियों के बीच मारपीट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ऑफिस में छठे फ्लोर पर गुरुवार को केबिन में एक मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में जमकर बहस हो गई। बहस तीखी नोकझोंक से बढ़कर सीधे मारपीट तक पहुंच गई। योगेंद्र मिश्र ने पानी का गिलास गौरव पर फेंककर मारा। इसके बाद बंद केबिन में ही दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो गई। गौरव गर्ग यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। आईपीएस रवीना की पोस्टिंग वर्तमान में लखनऊ में ही है।
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
समजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है और कई सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जांच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं।’
अखिलेश यादव की कांग्रेस नेता से मुलाकात से पार्टी में घबराहट क्यों?
हमले के पीछे की वजह साफ नहीं
अभी तक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विभागीय मनमुटाव और लंबे समय से चली आ रहे प्रोफेशनल टेंशन की वजह से यह सब कुछ हुआ। गर्ग ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जल्द ही एक औपचारिक एफआईआर दर्ज होने की उम्मीद है। घटना की गंभीरता के बावजूद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने विवाद के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया और इंटरनल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।