IPS Y Puran Kumar News: हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। इससे पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते दबाव के बीच रोहतक के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नरेंद्र बिजारनिया का भी ट्रांसफर कर दिया था।

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले कुमार ने अपने नौ पन्नों के आखिरी नोट में कपूर, बिजारनिया और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस और आईएएस अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

डीजीपी छुट्टी पर भेजे गए

हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने छुट्टी की अवधि के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा कि आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। सरकार ने यह कदम बढ़ते हुए विरोध के बाद उठाया है। वहीं अभी तक पूरन कुमार का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। उनकी पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने पोस्टमार्टम की इजाजत देने से इनकार कर दिया और जोर देकर कहा कि सरकार को पहले सुसाइड नोट में नामजद सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  IPS पूरन सुसाइड मामले में महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम

चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि परिवार की मंजूरी के बिना पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता। विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक दबाव बढ़ने के बीच, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को चंडीगढ़ में अमनीत से मुलाकात की और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और परिवार की मांगों पर जल्दी और निष्पक्ष कार्रवाई का आग्रह किया।

राहुल गांधी परिवार से मिलेंगे

दलित संगठनों ने राज्य सरकार और नेताओं को परिवार से मिलने की चेतावनी दी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ में परिवार से मिलने वाले हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट किया गया, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी वाई. पूरन कुमार (आईपीएस) के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए चंडीगढ़ आएंगे।” हरियाणा सरकार ने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: रोहतक के SP का ट्रांसफर