आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक आईपीएस अफसर द्वारा जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर प्रस्तावित नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर एनएमसी बिल के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विजयवाड़ा के डीएसपी वी हर्षवर्धन राजू वहां पहुंचते हैं और डॉ. एम कल्याण का कॉलर पकड़कर उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। इस घटना से डॉक्टरों में काफी नाराजगी है।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

यह घटना उस वक्त हुई, जब जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता-चेन्नई नेशनल हाइवे पर स्थित एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बेंज सर्कल और रामावरापडु जंक्शन के बीच मानव श्रृंखला बना रखी थी, जिससे करीब एक घंटे से ट्रैफिक जाम लगा हुआ था।

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टरों से रास्ता साफ करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ब्लॉक जारी रखा। ऐसे में पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया और उन्हें वैन में बंद करना शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने विरोध जताया और डीसीपी से बहस करने लगे। इसके बाद डीसीपी इतने ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने डॉक्टर को पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया।

[bc_video video_id=”5802506652001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बताया जा रहा है कि इस दौरान एक डॉक्टर ने घटना का वीडियो बना दिया और स्थानीय मीडिया चैनल्स को भेज दिया। वहीं, आंध्र प्रदेश जूनियर डॉक्टर्स असोसिएशन के प्रतिनिधि डीजीपी गौतम सावंग से मिले और डीसीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। डीजीपी ने डीसीपी को समन जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।