भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों सुर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने सोमवार सुबह उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में टीम इंडिया के ये क्रिकेटर्स भगवान शिव के वाहन नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते नजर आ रहे हैं।
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने भगवान से ऋषभ पंत के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उनका वापसी करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। हम ऑलरेडी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरिज जीत चुके हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 जनवरी को एक्सीडेंट हो गया था। ऋषभ पंत की कार सड़क में गड्डे की वजह से पलट गई थी। इस वजह से वह घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
रविवार को है तीसरा ODI
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का आखिरी वनडे मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच के दोनों क्रिकेट टीमें विशेष विमान के जरिए इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं। यहां से उन्हें एक बस के जरिए होटल ले जाया गया।
न्यूजीलैंड और इंडियन टीम के क्रिकेटर्स की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे। पुलिस ने वहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। MPCA के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूजीलैंड की टीम अभ्यास के लिए सोमवार को दोपहर के सत्र में होलकर स्टेडियम पहुंचेगी, जबकि भारतीय टीम यहां सोमवार शाम प्रैक्टिस करती दिखाई दे सकती है।
दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने की थी शानदार बॉलिंग
छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर (New Zealand Batting Order) को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।