भारतीय सेना ने हिमालय में बर्फ पर बने कुछ ऐसे निशान की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे हिममानव ‘येती’ की मौजूदगी का दावा किया जा रहा है। आर्मी ने ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में बताया कि उन्हें यह फुटप्रिंट मकालू बेस कैंप के पास 9 अप्रैल को मिले थे। बता दें कि इन तस्वीरों में बर्फ पर बड़े-बड़े पैरों के निशान दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये निशान हिममानव येती के हो सकते हैं।
बता दें कि येती पौराणिक परिकल्पना पर आधारित एक प्राणी है, जिसके अस्तित्व पर दशकों से चर्चा हो रही है। हालांकि, उसके होने के सबूत आज तक नहीं मिले हैं। सेना द्वारा साझा की गई तस्वीरों में 32×15 इंच के पैरों के निशान हैं। हालांकि, दावा किया जाता है कि मायावी हिममानव को सिर्फ एक बार मकालू-बरून नेशनल पार्क के पास देखा गया। हालांकि, साझा की गईं तस्वीरों में सिर्फ एक ही पैर के निशान हैं।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर के लिए यहां करें क्लिक
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। हालांकि, लोग सवाल भी पूछ रहे हैं कि ये तो सिर्फ एक ही पैर के निशान हैं? मामला कुछ भी हो, लेकिन हिममानव येती को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो चुकी है।
कौन है येती : येती को लेकर करीब 100 साल से कहानियां सुनाई जा रही हैं। इसे दुनिया का सबसे रहस्यमयी प्राणी माना जाता है। कई बार इन्हें देखने का दावा भी किया गया है। लद्दाख के कुछ बौद्ध मठ भी दावा कर चुके हैं कि उन्होंने हिममानव ‘येती’ देखे हैं। हालांकि, शोधकर्ताओं का मानना है कि येती मनुष्य नहीं हैं। इन्हें ध्रुवीय और भूरे भालू की क्रॉस ब्रीड यानी संकर नस्ल बताया जाता है।
एकराय नहीं हैं वैज्ञानिक : कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव है। इसकी शक्ल और सूरत बंदर की तरह होती है, लेकिन यह इंसानों की तरह 2 पैरों पर चलता है। इसे देखे जाने के रोमांचक किस्से काफी लोग सुनाते हैं। इसके बादवजूद येती को लेकर वैज्ञानिक एकराय नहीं हैं।

