जॉली ग्रान्ट हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जब भारतीय वायुसेना के एक विमान के उतरते समय उसका एक टायर फट गया। यह घटना देहरादून शहर से 30 किमी पूर्व में स्थित जॉली ग्रान्ट हवाईअड्डे पर हुई। तब विमान में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित 10 व्यक्ति सवार थे।

देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि भारतीय वायु सेना का 45 सीटों वाला एवरो विमान हवाईपट्टी पर उतरा और फिर उसका टायर फट गया। इस हादसे में विमान में सवार लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी सहित सभी लोग बाल बाल बच गए। लेकिन इस घटना के बाद विमान के हवाईपट्टी पर खड़े रहने के कारण दूसरे विमानों की आवाजाही बाधित हो गई।

दाते ने बताया ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सभी लोग सुरक्षित हैंं। लेकिन विमान हवाईपट्टी पर खड़ा है जिससे विमानों का परिचालन रूक गया है।’’ उन्होंने बताया कि वायुसेना के आगरा स्टेशन से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल टायर बदलने और हवाईपट्टी को साफ करने के लिए यहां आया है ताकि विमानों का परिचालन बहाल किया जा सके। उत्तराखंड के नागरिक विमानन प्राधिकारी प्रतिक्रिया के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए।