उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना ‘लंकिनी’ से करते हुए कहा कि हनुमान रूपी योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में बंगाल का आधा लंका दहन कर दिया है और विधानसभा चुनाव में उसका पूर्ण दहन हो जाएगा। बता दें कि सुरेंद्र सिंह अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
क्या बोले बीजेपी विधायक: बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार (6 मई) को अपने निवास पर मीडिया से बात करते कहा कि वर्ष 2024 में आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि तब तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा वह ‘लंकिनी’ हैं और योगी आदित्यनाथ हनुमान।
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी को बताया राम: मीडिया के सामने बोलते हुए सुरेंद्र सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी और कहा कि मोदी रूपी राम तृणमूल कांग्रेस से ही किसी विभीषण का चुनाव कर उनको पश्चिम बंगाल की सत्ता सौंप देंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाग्य में पीएम बनना नहीं लिखा है।
मायावती पर बड़ा आरोप: वहीं मायावती पर बड़ा आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि वह तो शुद्ध रूप से राजनैतिक व्यवसायी हैं। उपचुनाव में अकेले 11 सीटों पर लड़कर 22 करोड़ रुपए वसूलेंगी।
