भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की ओर से 8 मई की रात ड्रोन से हमले हुए, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बिहार से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी से एक अपील की है। तेज प्रताप यादव दावा करते हैं कि वह प्लेन उड़ा सकते हैं। तेज प्रताप यादव का कहना है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और अगर उनकी ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो वह इसके लिए तैयार हैं।

तेज प्रताप यादव की पीएम मोदी से अपील

तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट में पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम l विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं। आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।”

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने 7 मई को एक पोस्ट के जरिए पायलट ट्रेनिंग की जानकारी दी। उन्होंने लिखा था, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।”

भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी, टर्मिनल बिल्डिंग्स पर बैन हुई विजिटर एंट्री; इन एयरलाइन्स ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग- तेज प्रताप

वहीं 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज प्रताप ने लिखा था, “हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।”

पाक को भारत का मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमले को नाकाम कर दिया। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। 8 मई की रात को पाकिस्तान ने एक बार फिर से हमले की नाकाम कोशिश की क्योंकि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि पाक के हर हमले को उसने नाकाम कर दिया।