मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस 2018 का खिताब जितने वाली रचना सिंह रविवार (5 मई) की दोपहर बनारस पहुंची और श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना की। मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस रचना ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ में दर्शन किया और सफलता की कामना की। दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि मुझ पर हमेशा बाबा का आशीर्वाद बना रहा है और हमेसा बने रहे। बाबा का आशीर्वाद हमेशा सभी पर बना रहे।। इसके साथ ही रचना ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने व बनारस के सांसद बनने के बाद काशी में काम दिख रहा है। साफ-सफाई दिख रही स्वच्छता नजर आ रही है। मैंने यही से अपनी पूरी पढाई कम्प्लीट की। तब से अब में काफी बदलाव दिख रहा है।
मेहनत करेंगे तो सफलता मिलना तय: जब उनसे उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबके अंदर काम व मेहनत करने का जज्बा होना चाहिए। कुछ करने का सपना होना चाहिए। गांव शहर मायने नही रखता आप कुछ करना चाहते है वो मायने रखता है। मैंने मेहनत की सबने प्यार दिया आशीर्वाद दिया और तब जाकर मैंने ये मुकाम हासिल की।
National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
देर से मिला फैमिली का सपोर्ट: इसके साथ ही रचना ने फैमिली सपोर्ट पर कहा हम जिस जगह से बिलॉन्ग करते है अभी भी लोग वहां पुराने ख्यालात के है इसलिए शुरू मे मुझे फैमिली स्पोर्ट तो इस फील्ड के लिए नही मिला। पर मैंने काम किया मेहनत किया और परिवार को जब भरोसा हुआ तो उन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया। मैंने बाकी सभी से यही कहना चाहती हूं कि अपने सपनो को दबा न रखे उसे पूरा करे और मेहनत करे। सफलता खुद पर खुद मिलेगी। आप खुद अच्छा करेंगे तो हजार लोग आप देख कर अच्छा करेंगे।
मी टू कोई नया मुद्दा नहीं: मी टू मुद्दे पर रचना ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। यह तो सदियों से चलता आ रहा है। अब अचानक इस टॉपिक पर बात छिड़ गई है तो यह नया लग रहा है। कुछ लोग सामने आकर बोलने लगे है तो यह नया हो गया है। मैं कहना चाहूंगी कि लड़कियों को खुद स्ट्रांग होना पड़ेगा। जिससे वो खुद के लिए स्टेंड ले सकें।
मतदान के लिए किया अपील: देश में लोकतंत्र का त्योहार जारी है। इस पर रचना ने देश की जनता को मतदान करने के लिए अपील किया है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग वोट करे और एक सही सरकार चुनें।
राजनेताओं द्वारा महिलाओं पर टिपण्णी करना गलत: 2019 लोकसभा चुनावों के तहत नेताओं के तीखे बयानों का सिलसिला जारी है। ऐसे में रचना ने कहा कि वो क्या है और वो ऐसा क्यों बोल रहे है। जो महिलाओं को लेकर ऐसे टिप्पणी कर रहे है मैं उनकी निंदा करती हूं।
कौन हैं रचना सिंह: बता दें कि मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस रचना सिंह यूपी के गाजीपुर जिले के जमानिया थाना अंतर्गत शेरपुर गाव की रहने वाली है। उन्होंने 12 तक कि पढ़ाई गांव से की है और स्नातक की पढाई बनारस से। वर्तमान में रचना दिल्ली रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । पढाई के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग में अपनी करियर की शुरुआत की और 2018 में यह खिताब अपने नाम किया।

