India Lockdown, Terrorist Attack in J&K: देश कोरोना जैस घातक वायरस के फैलने के खतरे से जूझ रहे हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस संक्रमण के खतरे को फैलने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में भी लॉकडाउन किया गया है। लेकिन लॉकडाउन में ही आतंकवादियों ने यहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक किश्तवाड़ क्षेत्र के धचान इलाके में आतंकवादियों ने यह हमला सोमवार (13 अप्रैल, 2020) की सुबह किया है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर के एक Special Police Officer (SPO) शहीद हो गए।

शहीद पुलिस अधिकारी का नाम खुर्शीद इकबाल बताया जा रहा है। हालांकि अभी शहीद पुलिस अधिकारी के नाम को लेकर आधिकारिक पुष्टि बाकी है। इस आतंकी हमले में Special Police Officer (SPO) रैंक के ही एक दूसरे अधिकारी विशाल सिंह भी जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आतंकी पुलिस अधिकारियों का सर्विस रिवॉल्वर भी लेकर फरार हो गए।

इधर गोली लगने से घायल पुलिस अधिकारी विशाल सिंह को इलाज के लिए जम्मू क्षेत्र के नजीदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले के बाद यहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया है। आपको बता दें कि कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग रुक-रुक कर की जा रही है।

भारतीय सेना इस दुस्साहस का कठोर जवाब भी दे रही है। सोमवार को पुंछ और कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की तरफ से अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की गई। जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। वहीं सीमा पार से मोर्टार से हुई गोलाबारी में शनिवार को तीन नागरिक मारे गए थे।

पाकिस्तान की तरफ से चांदवा और आसपास के इलाकों में रविवार की रात करीब पौने नौ बजे भी गोलाबारी की गई थी जो सुबह चार बजे तक चली थी। बहरहाल आपको बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण से लड़ रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी बुरी तरह से इस संक्रमण की चपेट में है।