उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया है। यहां भी लॉकडाउन लागू है और पुलिस लोगों से सख्ती से इसका पालन करा रही है। इस बीच अलीगढ़ के भुजपुरा इलाके में पुलिस टीम पर पथराव करने की खबर भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस इलाके में बाजार बंद कराने गई थी। इसी दौरान यहां जमा भीड़ उग्र हो गई और भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
पुलिस पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोगों की भीड़ पुलिस पर अंधाधुंध ईंट-पत्थरें फेंक रही है। पुलिस किसी तरह लोगों को पीछे हटाने की कोशिश कर रही है। काफी देर तक वहां हल्ला-हंगामा होता रहा।
लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन की तरफ से दी गई है। लेकिन तय वक्त से ज्यादा समय तक बाजार खुला रहने के बाद पुलिस यहां बाजार बंद कराने पहुंची थी। पुलिस ने यहां सब्जी तथा अन्य सामान बेच रहे दुकानदारों से दुकान बंद करने के लिए कहा जिसके बाद यहां बवाल हो गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस की कहासुनी हुई और फिर अचानक वहां सब्जी इत्यादि बेचने के लिए जमा भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर पर पत्थर लगने से वो जख्मी हो गया।
काफी देर तक यहां भीड़ पुलिस वालों को निशाना बनाकर उनपर पत्थरें बरसाती रही। सूचना मिलने के बाद इस इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस ने यहां किसी भीड़ को शांत कराया। बाजार में मौजूद दुकानदार पुलिस को भारी पड़ता देख अपनी दुकान छोड़ कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने वहां स्थिति को काबू कर लिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं कि वो लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे। इस बीच बुधवार को सीएम आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की वजह से सूबे में बने हालात पर चर्चा के लिए टीम 11 के साथ मीटिंग भी की। इस बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।

