भारतीय उद्योगों के वैश्विक विस्तार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दक्षिण भारत की सबसे बड़ी उद्योग प्रदर्शनी InDEX 2.0, 2025 का आयोजन 3–6 जुलाई 2025 तक विज्ञान भवन, पटना, बिहार में किया जाएगा। इस आयोजन को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) का समर्थन प्राप्त है।
भारतीय उद्योग को Entrepreneurship से मजबूती दे रही NIDCC
NIDCC ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जानकारी दी है कि पटना के विज्ञान भवन में उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस भव्य आयोजन की रूपरेखा नेशनल इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट काउंसिल कमेटी (NIDCC) द्वारा तैयार की गई है, जो देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यरत है। प्रदर्शनी में 200 से अधिक व्यापारिक और रिटेल ब्रांड, 20 से अधिक वित्तीय संस्थाएं, और कई अंतरराष्ट्रीय खरीदार तथा सरकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।
InDEX 2.0, 2025 का उद्देश्य भारतीय ब्रांडों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना, विदेशी निवेश को आकर्षित करना और वित्तीय संस्थाओं के साथ संवाद के नए द्वार खोलना है।
उद्योग विकास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. जयरामन ने कहा कि – “InDEX 2.0, 2025 सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यह भारतीय उद्यमियों के लिए वैश्विक दरवाज़े खोलने वाला अवसर है। यहां उन्हें न केवल खरीदार और निवेशक मिलेंगे, बल्कि उन्हें उद्योग से जुड़ी नई जानकारी और सरकारी समर्थन भी मिलेगा।”
इस प्रदर्शनी में आगंतुकों को विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों की जानकारी के साथ-साथ संभावित व्यापार साझेदारों से B2B मीटिंग्स का अवसर भी मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं और वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी उपयोगी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
InDEX 2.0, 2025 उद्योगों, व्यापारियों और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभर रहा है। यदि आप किसी व्यापार से जुड़े हैं, तो इस प्रदर्शनी में भाग लेना आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
वहीं रमेश राय, डिप्टी डायरेक्टर, NIDCC ने कहा – “InDEX 2.0, 2025 भारतीय उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर है। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत के औद्योगिक भविष्य का परिचायक है। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय उत्पाद और सेवाएं वैश्विक मानकों पर खरे उतरें और दुनिया भर में अपनी जगह बनाएं।”
शिवेंद्र विक्रम सिंह, हिमांशु जी, डॉ. विवेक (इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट कमिश्नर्स), अमनुल्ला (दक्षिण भारत क्षेत्रीय अध्यक्ष) भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल हुए। गौरतलब है कि इसका प्रथम आयोजन 2–5 मई 2025 को एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, कोच्चि, केरल में हुआ था।