बिहार की राजधानी पटना में आजकल एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें लिखा है- “बिहार में दिखा, भारत में दिखेगा।” पोस्टर में जो कुछ कहा गया है, उसका संदेश यह है कि 2024 के आम चुनाव से पहले बिहार की ही तरह केंद्र में भी उनकी सरकार बनेगी। राज्य में सत्ताधारी जनता दल (यू) को उम्मीद है कि विपक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर आम चुनावों में जनता के बीच जाएगा और सत्ता में लौटेगा। अगला आम चुनाव होने में अब दो साल से भी कम समय है। ऐसे में सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है और सभी दल तैयारी में लग गए हैं।

इस बीच मणिपुर में जनता दल यू के विधायकों के भाजपा में शामिल हो जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कहा कि ये कोई संवैधानिक काम नहीं है। देश में नई तरह की राजनीति चल रही है। दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना गलत है। इसलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबके सिखाएगा।

विपक्ष केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए कर रहा गठबंधन का प्रयास

2024 से पहले विपक्ष के तमाम दल भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए लगातार कोशिश में लगे हैं। सभी दल चाहते हैं कि विपक्ष एक मंच पर आकर एक महागठबंधन करे और भाजपा को सत्ता से बाहर कर सके। इसी को लेकर विपक्ष के सभी बड़े नेता लगातार बैठक कर रहे है। लेकिन विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा, इसको लेकर अभी तक कोई एकमत नहीं बन सका है।

नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU के 5 विधायक BJP में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को आगे कर अपनी इच्छा जता चुकी हैं, तो कांग्रेस पार्टी यह मानकर चलती है कि विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता सिर्फ उसी के पास है।

इस बीच बिहार में हाल ही में भाजपा से अलग होकर नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार बना ली और अब खुद को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में अनौपचारिक रूप से सामने रख दिया है। इसकी तैयारी भी बिहार में दिख रही है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी अपनी पार्टी की ओर से नीतीश कुमार का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।