कानपुर में एक दरोगा ने महिला से बलात्कार किया और महिला ने जब विरोध किया तो दरोगा ने उसे बुरी तरह पीटा। दरोगा ने महिला को मुंह खोलने पर बर्बाद करने की धमकी दी। महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो दोनों ने एसएसपी के पास पहुंच कर दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
एसएसपी ने हरवंश इलाके की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला के मुताबिक छह महीने पहले उसके बेटे ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परिवारिक संबंध होने के कारण इसकी चर्चा जब उसने दरोगा ओमप्रकाश से की तो उसने शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए मांगे।
बेटे की सहमति होने के बाद पति को बिना बताए उसने ओमप्रकाश को डेढ़ लाख रुपए दे दिए। जब परीक्षा में उसका बेटा फेल हो गया। उसने ओमप्रकाश से अपने रुपए मांगने शुरू किए तो उसने बहानेबाजी शुरू कर दी। ओमप्रकाश हर बार कहता था कि वह कानपुर आते ही रुपए दे देगा। चार फरवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे ओमप्रकाश ने फोन कर कहा कि वह कानपुर में है। घंटाघर आकर रुपए ले जाओ।
महिला घंटाघर पहुंची तो दरोगा ने कहा कि पास में उसका मकान है वहीं रुपए दे देगा। इसके बाद वह उसे हरवंश मोहाल में एक मकान में ले गया। यहां मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में उसने पीड़िता को बंधक बनाकर उसका बलात्कार किया। एसओ ने बताया कि पनकी निवासी पीड़िता का पति पुलिस में सिपाही है और औरैया जनपद में तैनात है। वहीं पति की मुलाकात दिबियापुर निवासी दरोगा ओमप्रकाश से हुई थी। ओमप्रकाश इस समय फरुखाबाद पुलिस लाइन में तैनात है। दरोगा ओमप्रकाश पर महिला को बंधक बनाकर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दरोगा जल्द ही गिरफ्तारी कर लिए जाएगा।