प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि रेहम को एक वीडियो में पीएम की जमकर तारीफ करते हुए सुना गया। वे अपने पूर्व पति की आलोचना भी करते हुए सुनी गई। उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा हालात को लेकर पीएम इमरान खान से कई सवाल भी पूछे हैं। बता दें कि रेहम की पीएम मोदी का तारीफ करना सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे लोग जमकर शेयर भी कर रहें हैं।
रेहम ने क्या कहाः वायरल हो रहे वीडियो में रेहम ने कहा, ‘आज मोदी सरकार को क्यों लोग चाहते हैं और क्यों उनसे रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि उनकी इकॉनमी स्ट्रांग हो गई है। सऊदी ने इन्वेस्ट किया है। यूके उनके साथ है, अमेरिका की उनमें दिलचस्पी है। जहां मोदी जाते हैं तो उनकी इज्जत होती है।’ उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी सवाल पूछे। वे बोली, ‘यूएई में मेडल मिला है तो आपको तकलीफ हो रही है। आप भीख मांगते फिर रहे हैं, आप बताएंगे कि वो आप उनके पांव की जूती हैं तो वो आपकी इज्जत कैसे करेंगे।’
National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
Record Fiscal deficit at 8.9% by Naya Pakistan
Previous government was at 6.6%This seriously jeopardizes the IMF promise as this Na Ehl Puppet has completely missed targets. pic.twitter.com/Z1d0hnPocW
— Reham Khan (@RehamKhan1) August 29, 2019
दोनों देश के बीच तनाावः रेहम खान ने इमरान खान को अन्य देशों के सामने भीख मांगने की बात भी कही है। बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दिन पर दिन और खराब होती जा रही है। ऐसे में वह कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों से लोन भी ले रखा है। रिपोर्ट्स के आधार पर मार्च 2019 तक पाकिस्तान पर 85 बिलियन डॉलर का कर्ज था।
इसके साथ वह लगातार कई देशों से अभी भी लोन लेते जा रहा है। यही नहीं अनुछेद 370 के हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं है। दोनों देशो के बीच तनाव इस कदर बढ़ गए हैं कि आपसी लेन देन के साथ व्यापार भी बंद हो गए हैं।