IMD Weather Alert: दिल्ली एनसीआर वालों को पिछले तीन दिनों में सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन अभी सावधानी बरतनें की कोशिश है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले पांच दिनों तक दिल्ली एनसीआर में पारा गिरेगा। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक एसएस रॉय के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश औऱ उत्तारखंड में भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि दिल्ली में 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बादल जाए रहने की संभावना है। अभी तापमान में कुछ गिरावट आई है, जो अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा। अगले हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान बढ़ने लगे और अधिकतम तापमान गिरेगा।

अन्य राज्यों के लिए क्या है IMD Weather Forecast

जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तारखंड में 23 से 27 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस अवधि के दौरान 24 से 26 जनवरी तक सर्वाधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी और 24 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, 24 जनवरी और 25 जनवरी को उत्तराखंड और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है। IMD ने 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ औऱ यूपी में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। 24 से 27 जनवरी के बीच इन जगहों पर विभिन्न इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है।