सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में जुड़े एक अधिकारी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सीएम हाउस से सीएम समेत 16 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
बिहार के 28 जिलों में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11460 हो गई है। बिहार में अब तक 8211 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 53 कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में 44, गया में 34, पटना और सारण में 24-24 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के चलते अबतक 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में मास्क नहीं लगाने पर 50 रुपए का जुर्माना देने का प्रावधान किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना संक्रमण इतना गंभीर हो चुका है कि वहां के 21 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनके अलावा एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मधुबनी जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मुख्य सब्जी मंडी, ग्रीएशन बाजार को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
Coronavirus in India Live Updates
इधर, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2741 हो गई है। राहत की बात ये है कि राज्य में 2035 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 687 एक्टिव मरीज ही हैं।
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के जो 38 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 13, रांची में 6, देवघर में 2, पश्चिमी सिहभूम में 2, हजारीबाग में 2, सरायकेला में 2, धनबाद में 4, गिरिडीह में 1, लोहरदगा में एक, पाकुड़ में 1, बोकारो में एक, पलामू में 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पटना एम्स के शिशु सर्जरी विभाग के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) में कई सीनियर डाॅक्टरों समेत 11 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।
झारखंड के रांची का बरियातू थाना सील कर दिया गया है। दरअसल थाने के मुंशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद थाने को सील कर अन्य पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर जिले के SKMCH अस्पताल के 21 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सारण जिले में कोरोना बम फूटा है। जहां 24 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 284 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 190 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक सारण जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है।
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में साहिबगंज, जमशेदपुर और खूंटी में एक-एक मरीज की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गयी है।
बिहार के 28 जिलों से शनिवार को कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये। सबसे अधिक 53 मामले सहरसा जिले से जबकि मुजफ्फरपुर से 44 मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के कुल 11,456 मामले सामने आये हैं जिसमें से 88 मरीजों की मौत हो गई है। 8,488 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं जबकि राज्य में अभी 2,880 उपचाराधीन मामले हैं। उसने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर 74.09 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 2,51,097 नमूनों की जांच की गई है।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटना, भागलपुर, किशनगंज और समस्तीपुर में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई।
बिहार में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 88 हो गई। वहीं संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 11,456 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी।
बिहार के पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को 20 लोग की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोग की मौत हुई है। सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोगों की की मौत हुई है, वहीं सारण में पांच, कैमूर में तीन, पटना में दो और बक्सर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक औरंगाबाद में 2, बाँका में 2, भागलपुर में 14, भोजपुर में 20, बक्सर में 2, दरभंगा में 14, गया में 34, गोपालगंज में 13, जमुई में 1, कैमूर में 3, खगड़िया में 16, किशनगंज में 4, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा में 6, पटना में 24, सहरसा में 53, समस्तीपुर में 2, सारण में 24, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 5 और पश्चिमी चंपारण में 21 नए संक्रमितों की पहचान की गई। अबतक 27 जिलों में 349 नए संक्रमित मिले।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 546 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2880 है। पिछले 24 घंटे में 7930 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में अबतक कुल 251097 मामलों की जांच की जा चुकी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कोरोना का डर सताने लगा है। बिहार के मुखिया नीतीश ने कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल भेजे हैं।उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में मास्क नहीं लगाने पर 50 रुपए का जुर्माना देने का प्रावधान किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
पटना एम्स में शनिवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 6 मरीजों की जान गई थी। अब तक राज्य में कोरोना से 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 101 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2697 हो गई है। राज्य में 2001 मरीज कोरोना से रिकवर कर चुके हैं। वहीं 681 एक्टिव मरीज हैं।
आज बिहार के औरंगाबाद, बांका, बक्सर में 2-2, भागलपुर, दरभंगा में 14-14, भोजपुर में 20, गोपालगंज में 13, जमुई में 1, कैमूर में 3, खगड़िया में 16, किशनगंज में 4, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 5, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा में 6, पटना में 24, रोहतास में 7, सहरसा में 53, समस्तीपुर में 2, सारण में 24, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में एक, वैशाली में पांच, पश्चिमी चंपारण में 21 और गया में 34 नए मरीज मिले हैं।
मधुबनी मंडल के कारावास में तीन कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल है। इससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया है।
झारखंड के जमशेदपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत हो गई है। मृतक सोनारी इलाके का निवासी था। मरीज टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती था।
खगड़िया जिले में तैनात सांख्यिकी पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अधिकारी ईवीएम से जुड़े कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे। वहीं मुजफ्फरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखने का ऐलान किया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में 7,799 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में अब तक 2 लाख 28 हजार 689 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। सभी जिलों में कोरोना की जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में अभी कुल 48 जांच केंद्र संचालित है।
खगड़िया जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 325 हो गई है। गोगरी में 11, परबत्ता में 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक 296 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है।
पटना एम्स में आज फिर एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 6 मरीजों की जान गई थी। अब तक राज्य में कोरोना से 88 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना एम्स के शिशु सर्जरी विभाग के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
बिहार सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कुल 7930 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। इनमें से RMRI में 2599, IGIMS में 1836, DMCH में 522, PMCH में 91, SKMCH में 633, AIIMS PATNA में 33 और JLNMCH में 135 टेस्ट किए गए हैं। वहीं ट्रु नेट प्लेटफॉर्म के जरिए 2081 टेस्ट किए गए हैं।
बिहार के 6 राजनेता और 12 से ज्यादा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से कई इस बीमारी से उबर चुके हैं। जो नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें अररिया से राजद विधायक शहनवाज आलम, नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह, बीजेपी एमएलसी जिबेश कुमार मिश्रा, राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह समेत दो पूर्व सांसद शामिल हैं।
झारखंड के सिमडेगा और पाकुड़ जिलों में करीब 15 हजार लोग बिना कोई दवाई, आइसोलेशन में गए बिना ही ठीक हो गए हैं। दरअसल कोरोना की जांच में इन जिलों के एक व सवा फीसदी लोगों के शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पायी गई है। दोनों जिलों की कुल जनसंख्या को देखते हुए यह आंकड़ा 15 हजार है। दरअसल इन लोगों को कोरोना का संक्रमण होने के बाद रोग का कोई लक्षण नहीं दिखा और इनकी बॉडी ने खुद ही वायरस से लड़कर उसे खत्म कर दिया।
बिहार में कुल 11,111 मरीजों में से 8211 मरीज रिकवर हो चुके हैं। शुक्रवार शाम को राज्य में 197 नए मरीज मिले हैं।
झारखंड में कोरोना मरीजों की तेजी से रिकवरी हो रही है। बता दें कि राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2697 है। इनमें से 2001 मरीज ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या 348 सिमडेगा के लोगों की है। सिमडेगा में अब तक कुल 353 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद अब यहां सिर्फ पांच एक्टिव केस हैं।
बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने, फेस कवर नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए सरकार ने बाकायदा लिखित आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक मास्क नहीं पहनने वाले और फेस कवर किए बिना घर से बाहर निकलने वाले लोगों को 50 रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में यह आदेश लागू होगा।
पटना के एनएमसीएच में गुरुवार की रात से अब तक तीन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं एम्स में भी एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि मरने वाले सभी मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित भी थे।
पटना में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं। इनमें से पुनपुन प्रखंड में भी पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा नौबतपुर में 15, दानापुर में 8, दनियावां में 7, एसके पुरी में चार, पटना सिटी, बख्तियारपुर, कुम्हरार, कंकडबाग, पालीगंज व दीघा के नकटा दियारे में एक-एक मरीज मिला है।
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 84 हो गई। वहीं संक्रमण के 231 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 10,910 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि पूर्वी चम्पारण जिले में दो मौतें हुई जबकि कैमूर, नालंदा, पश्चिमी चम्पारण और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। बयान में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,615 है जबकि अभी तक कुल 8,211 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पटना के हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने बताया, "चरणामृत का हमेशा से ही बहुत प्रभाव रहा है। कोरोना के चलते हम ऑटोमैटिक मशीन के जरिए चरणामृत बांट रहे हैं।"
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 24 घंटे में बिहार के 23 जिलों में 231 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी वहीं छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। 7187 सैंपल की जांच की गयी। राज्य में अबतक 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
झारखंड में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 2700 के करीब पहुंच गयी है। शुक्रवार को राज्य में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। नये कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे अधिक रांची से 27 नये मामले मिले हैं।
झारखंड में शुक्रवार को 63 और लोग COVID-19 पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,697 हो गई है। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,694 नए मामले सामने आए। इस राज्य में यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। कर्नाटक में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,710 हो गई है। कर्नाटक में 3 जुलाई को कोरोना के कारण 21 लोगों की मौत हुई। सूबे में इस महामारी के कारण अब तक 293 लोगों की जान जा चुकी है।
बिहार के बेगूसराय जिले में तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोहिया नगर पुलिस चौकी के प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि यह घटना लोहिया नगर रेल ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह हुई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सन्नी कुमार और 32 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है। बेगूसराय के नजदीक अनंतपुर क्षेत्र के निवासी दोनों व्यक्ति पेशे से चालक थे।
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई। बिहार में 3 जुलाई को 426 नए मामले सामने आए। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 11108 हो गई है। इसमें से 2813 एक्टिव केस हैं, जबकि 8211 ठीक हो चुके हैं। बिहार में 3 जुलाई को 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 84 हो गई है।
छत्तीसगढ़ से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। राज्य के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कों ने COVID-19 का इलाज करने के बहाने एक नाबालिग लड़की का बलात्कार किया। जिले की एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।