Gujarat Assembly Election: गुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार (3 नवंबर) को कहा कि मैं इसके पक्ष में नहीं हूं, यह देश की खूबसूरती का ध्रुवीकरण है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार से बिना अनुमति लिए कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता क्यों? अगर कोई धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो आपसे क्यों पूछे?

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए AIMIM प्रमुख ने गुजरात चुनाव पर कहा, “हम विधानसभा की 13 सीटों के लिए लड़ रहे हैं और हमारा ध्यान उन सीटों को जीतने पर है और इस बात की चिंता नहीं है कि अन्य क्षेत्रों में क्या हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी इसलिए हम उन सीटों को जीतने की उम्मीद करते हैं।” असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रत्याशी मुझसे कह रहे हैं कि उनके ही नेता उन्हें छोड़कर भाग गए हैं, तो वे क्या करें।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हिंदू हूं और हिंदुत्व को मानता हूं, तो क्या वे भारत के संविधान को नहीं मानते? आप इससे देश में क्या संदेश दे रहे हैं?

पूरे भारत में लड़ाई इस बात को लेकर कि हम PM Modi से बड़े हिंदूत्ववादी: ओवैसी ने कहा, “पूरे भारत में लड़ाई ही इस बात को लेकर है कि हम PM मोदी से बड़े हिंदूत्ववादी हैं। फिर चाहे वह केजरीवाल हो या फिर जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं या फिर जो बाकी पार्टी के लोग हैं। ये सभी अंधेरे का मुकाबला अंधेरे से करना चाहते हैं। नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं। इन्हें फर्क ही नहीं पता है इसलिए तो भाजपा जीतती है।”

राहुल गांधी के ‘जय श्री राम’ नारे को लेकर दिए गए ब्यान पर एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “राहुल के बयान से हैरान नहीं। जब बाबरी मस्जिद को जबरन खोला गया, मूर्तियों को अंदर रखा गया और जब इसे तोड़ा गया तो कांग्रेस सत्ता में थी, ऐसे बयान देना स्वाभाविक है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा था कि वे ‘जय श्री राम’ का नारा देते हैं क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं।