Punjab News: पंजाब के आनंदपुर साहिब में मंगलवार को सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, “पूरे आनंदपुर साहिब की सफाई की गई है। ड्रोन शो और नगर कीर्तन, कई व्यवस्थाएं की गई हैं। लेकिन आप चाहे कितने भी इंतजाम कर लें, कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। अगर कुछ छूट गया हो, तो मैं माफी मांगता हूं।”
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, “हम 350 साल पहले हुई श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पंजाब सरकार पिछले कई महीनों से इस पवित्र अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम कर रही है।”
आज पूरी दुनिया में युद्ध चल रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “आज पूरी दुनिया में इतने युद्ध चल रहे हैं। हमारे देश में धर्म के नाम पर कितने युद्ध चल रहे हैं। गुरु तेग बहादुर जी ने क्या किया? उन्होंने दूसरे हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कुर्बान कर दिया। अगर हम सब इसे अपना लें, दूसरे धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान कर देना। पूरी दुनिया में सभी युद्ध खत्म हो जाएंगे। हर जगह शांति होगी। आज हमारे देश में एक धर्म दूसरे धर्म से लड़ रहा है। इन युद्धों का क्या मतलब है? कोई मतलब नहीं है। हमें शांति से रहना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सूपड़ा साफ, पंजाब में चुनौतियां… बिहार में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का क्या हश्र हुआ?
सरकार का सारा खजाना आपके काम आएगा- केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम पूरी ईमानदारी से सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। लोग हमसे पूछते हैं कि हमें इतना पैसा कहां से मिल रहा है, हमने इतने बड़े इंतजाम कैसे किए और पंजाब सरकार इतना काम कैसे कर रही है। इसकी वजह ये है कि हम गुरु साहिब के दिखाए रास्ते पर ईमानदारी से चल रहे हैं। मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि सरकार का सारा खजाना आपके काम आएगा। अगर हमने एक पैसे की भी बेईमानी की है, तो गुरु महाराज से मिलने वाली कोई भी सजा हमें मंजूर है।”
हम पैसा कमाने सत्ता में नहीं आए- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम पैसा कमाने सत्ता में नहीं आए हैं। हमने अच्छे कर्म कमाए हैं। हमने बड़े-बड़े बंगले नहीं बनवाए, हमने गुरु महाराज का आशीर्वाद कमाया है। किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिल रही है, जिससे किसान बिना किसी परेशानी के खेती-किसानी कर रहे हैं। हमारे लिए सत्ता सेवा का साधन है और हम ख़ुद को धन्य मानते हैं कि हमें यह आयोजन करने का अवसर मिला और इसे सरलतापूर्वक कर सके।”
ये भी पढ़ें: क्या दो एकड़ में चंडीगढ़ में केजरीवाल का नया शीशमहल खड़ा हो गया?
