पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम रविवार (20 मार्च) को यहां आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत के इरादे से उतरेगी। वेस्टइंडीज ने महिला विश्व टी20 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर चार रन की जीत दर्ज की और टीम बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी जिसे अपने पहले दो मैचों में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है।

कागजों पर वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है लेकिन उसे कुछ मुद्दों का हल निकालना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ कप्तान स्टेफनी टेलर ही टिककर बल्लेबाजी कर पाई लेकिन टीम आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी और इंग्लैंड (24 मार्च को धर्मशाला में) तथा भारत (27 मार्च को मोहाली में) के खिलाफ बड़े मुकाबलों से पूर्व टीम को अपनी कमजोरियों में सुधार करना होगा।

कैरेबियाई टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। कप्तान टेलर ने पिछले पांच साल में टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं और इस प्रारूप में 2000 से अधिक रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की पहली खिलाड़ी भी बनी।

ऑफ स्पिनर अनीषा मोहम्मद से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन पर तीन विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और इस दौरान विकेटों का शतक भी पूरा किया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पास शकवाना क्विंटाइन, देवेंद्रा डोटिन, स्टेसी आन किंग और मेरिसा एगिलिएरा जैसी प्रभावी बल्लेबाज भी हैं।

दूसरी तरफ बांग्लादेश भारत और इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच गंवा चुका है। टीम के पास शामिन अख्तर, अयाशे रहमान, रूमाना अहमद और निगार सुल्ताना के रूप में कुछ अच्छी बल्लेबाज हैं लेकिन टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है और ऐसे में स्पिनर फहीमा खातून और रूमाना टीम की मुख्य गेंदबाज होंगी।