Indian Air Force Aerial Strike: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित ट्रेनिंग कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी ने अपने नेताओं को नसीहत दी है। पार्टी ने कहा है कि सभी नेता बयान देने में संयम बरतें। यह कार्रवाई आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप को नष्ट करने के लिए की गई थी। यह किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं थी। इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर पेश नहीं किया जाए। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के (26 फरवरी) करीब 3:30 बजे बालाकोट स्थित जैश के ट्रेनिंग सेंटर पर बम बरसाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें मसूद अजहर के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
यह सलाह दी गई: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने मंगलवार को अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने बयानों में भारत की वैश्विक छवि का ख्याल रखें। साथ ही, इस कार्रवाई को बदले के रूप में पेश न करें।
पीएम मोदी का बयानः इसके पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आज का दिन भारत के बहादुरों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। आज चुरू की धरती से मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।”
सुरक्षा समिति की बैठक में नसीहत: एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक सुरक्षा मामले पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पार्टी नेताओं को इस एयर स्ट्राइक पर कम से कम कुछ दिनों के लिए छाती ठोकने से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, हमें इस बात का अंदाजा नहीं है कि पाकिस्तान इस पर क्या प्रतिक्रिया देगा। अभी खुश होने का समय नहीं है, हमें सचेत रहना होगा।