Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मैसेज उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर आया है। जिसमें बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। इससे घबराए समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी। जिससे प्रशासन हरकत में आया और बदमाश की नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।
मैसेज में साफ लिखा गया है, ’24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं।’ मैसेज पढ़ते ही समर्थक के होश उड़ गए। उसने तत्काल इस बारे में जानकारी दी। डिप्टी सीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात अधिकारियों को भी इसकी खबर दी गई। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी गई। समर्थक ने धमकी वाला मैसेज दिखाया तो मौके पर ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए।
सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी शनिवार देर रात आई। मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम विकास कर रहे हैं, प्रदेश की जनता इस बात से खुश है, जिसे जो करना है, वो कर ले।
‘दुखी आदमी ज्यादा काम…’, CM नीतीश पर हुआ हमला तो चिराग पर बरस पड़ी JDU
लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग पासवान लगातार उठा रहे हैं सवाल
इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की सरकार और एनडीए पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि, बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। गयाजी में महिला अभ्यर्थी के साथ बलात्कार होता है, इससे ज्यादा शर्मनाक घटना कहां होगी। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल्स डिसऑर्डर हो गया है।
लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
प्रदेश में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। मर्डर, चोरी, लूटपाट के साथ दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पटना से लेकर गयाजी हर तरफ से अपराध के मामले आ रहे हैं। इन सभी के बीच विपक्ष लगातार सूबे की सरकार से सवाल पूछ रहा है। वहीं,बिहार चुनाव को लेकर पुष्पम प्रिया ने बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें…पूरी खबर।