Kanpur Mayor Pramila Pandey and SP MLA Naseem Solanki: कानपुर में सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से पानी में गिरकर मासूम की मौत के मामले में शुक्रवार को खुद महापौर प्रमिला पांडेय सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम को लेकर बूचड़खाना बजरिया पहुंची। इस दौरान साथ में छह बैकहो लोडर भी मौजूद थे। सीसामऊ नाले से अतिक्रमण गिराने के लिए सभी बैकहो लोडर लगा दिए गए। अवैध निर्माण गिरता देख लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और दस्ते को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान साथ में मौजूद पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ दिया।
इसी बीच सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय से एक हफ्ते की मोहलत मांगने लगी, इस पर महापौर प्रमिला पांडेय ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि बहू मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी और साफ कहा कि सभी अवैध निर्माण गिरेंगे, तुमको खड़ा होना हो, तो खड़े हो जाओ और कहीं गलत लगता है, तो मुझे बताओ। आपके रहने से ये लोग दबाव बनाएंगे। समझा करो, बेटा हमारा जाए या तुम्हारा, अगर जान जाएगी तो तकलीफ होगी।
मेयर के मना करने पर लौट गईं सपा विधायक
महापौर बड़े लाड़-प्यार से विधायक नसीम सोलंकी को हटने के लिए कहती रहीं। प्रमिला पांडेय ने नसीम सोलंकी को बेटा, बहू और बिटिया जैसे शब्द कहकर मौके से जाने के लिए कहा। उन्होंने हाथ तक जोड़ लिए। ये सुनकर सोलंकी मुस्कुराती रहीं और बाद में हट गईं।
जब विधायक वहां से चली गईं तो प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि वह अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर बाउंड्री और जाली लगवाएंगी।
विधायक नसीम सोलंकी का कहना है की झुग्गियां अवैध हैं, लेकिन हमने दरख्वास्त की थी कि इन्हें कुछ दिन का समय मिल जाए ताकि ठंड के समय में परेशान ना होना पड़े। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कल नोटिस दिया गया और आज कार्रवाई कर दी गई। ऐसे में नोटिस का समय थोड़ा और देना चाहिए था।
बजरिया से वीआइपी रोड तक अवैध निर्माण गिराए गये साथ ही बचे निर्माण भी शनिवार को गिराए जाएंगे। महापौर ने अफसरों को आदेश दिये सीसामऊ नाले के दोनो तरफ चार फीट दीवार और उसके ऊपर दस फीट की जाली लगाई जाए, इस दौरान जोन-चार के प्रभारी राजेश सिंह, अधिशाषी अभियन्ता आरके तिवारी उपस्थित रहे।
पानी में गिरकर बच्चे की हो गई थी मौत
बता दें, सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से पानी में गिरकर मासूम की मौत हो गई थी। इस मामले में महापौर गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थीं। मौके पर खुला नाला देखकर नाराजगी जताई और मुख्य अभियंता को आदेश दिए कि नाले के दोनों तरफ 14 फीट की दीवार बनाई जाए। साथ ही बजरिया से लेकर वीआईपी रोड तक नाले के किनारे अतिक्रमण शुक्रवार को हटाया जाए। इसके लिए अभी से लोगों को बता दिया जाए। साथ ही दिवंगत बच्चे के परिवार से मिलीं।
महापौर प्रमिला पांडेय ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को आदेश दिए कि नाले के दोनों तरफ चार-चार फीट की ईंटों की दीवार बनाई जाए। उसके ऊपर 10 फीट की लोहे की जाली लगवाई जाए। सीसामऊ नाले के पास नगर निगम की रिक्त भूमि पर स्वजनों के रहने के लिए एक कमरा बनाकर दिया जाए। महापौर ने बताया कि अनाथ बच्चों में एक-एक बच्चा गोद लिए जाने का भी सामाजिक संस्थाओं से आग्रह करेंगी।
यह भी पढ़ें-