Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के हित के लिए लिया गया है। प्रशांत किशोर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “नहीं मैं चुनाव नहीं लडूंगा पार्टी ने यह फैसला लिया है कि मेरे पास जो पहले से काम हैं, अगर इसी को मैं पूरी तरह से करूं तो यही बहुत है। अगर मैं चुनाव लड़ने जाऊंगा तो दो-चार दिन का नुकसान होगा। मैं जो अभी काम कर रहा हूं वो करता रहूंगा।”
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 150 से कम सीटें उनके लिए हार हैं। उन्होंने कहा, “150 से कम सीटें, चाहे 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे उन्नत राज्यों में शुमार कराने का जनादेश मिलेगा। अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर भरोसा नहीं जताया है और हमें अपनी समाज और सड़क की राजनीति जारी रखनी होगी।”
भ्रष्ट नेताओं को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो एक नया कानून बनाया जाएगा जिसके तहत 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं पर मुकदमा चलाया जाएगा और उन्हें सज़ा दी जाएगी। उन्होंने पीटीआई से कहा, “यह उन सभी नेताओं और अफसरों के लिए चेतावनी है जो दुआ कर रहे हैं कि जन सुराज सत्ता में न आए क्योंकि उन्हें पता है कि अगर जन सुराज सरकार बनी तो उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।”
ये भी पढ़ें: ‘नथिंग इज वेल इन NDA’, बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद ऐसा क्यों बोले उपेंद्र कुशवाहा?
किशोर ने बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की निश्चित हार की भविष्यवाणी की और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू को 25 सीटें जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “एनडीए निश्चित रूप से खत्म होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे।” किशोर ने याद करते हुए कहा, “जेडीयू के लिए क्या होने वाला है, यह जानने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है। पिछले विधानसभा चुनावों में चिराग पासवान ने चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए थे। इससे पार्टी की सीटों की संख्या घटकर 43 रह गई थी।” बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ें: इस विधानसभा सीट पर जदयू को भी हरा चुकी है बीजेपी