Bihar Politics: बिहार विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष में मारपीट के हालात पैदा हो गए। तेजस्वी यादव के भाषण के बीच सत्ता पक्ष से टोका टाकी के बीच भाजपा सदस्य जनक सिंह अचानक तेजस्वी की ओर इशारा कर जोर-जोर से कुछ कहने लगे।

इसके बाद तेजस्वी ने उन पर पलटवार किया और कहा कि ज्यादा जोर से बोलेगा तो गीला हो जाएगा। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद जनक सिंह ने कहा कि तुम क्या बोलेगा हमने तुम्हारे बाप के साथ काम किया है।

जनक सिंह के इतना कहते ही राजद विधायक विजय सम्राट अपने स्थान से उठे और तेजी से जनक सिंह की ओर लपके। उनके पीछे माले विधायक सत्येंद्र यादव, मुकेश रोशन भी तेजी से जनक सिंह की ओर लपके और विधानसभा के अंदर मारपीट जैसे हालात बन गए।

दोनों पक्षों के सदस्य लगातार जोर-जोर से बोल रहे थे। इधर, भाजपा की ओर से भी भावज विधायक संजय सिंह विरोधी दल कि ओर की ओर दौड़े। इस बीच मार्शल वहां पहुंच गए। अगर मार्शल बीच में नहीं आते तो मारपीट होना लगभग तय था।

इसके बाद दोनों पक्षों के विधायक खासकर विपक्ष के सभी विधायक आक्रामक रूप से सत्ता पक्ष की ओर लपकने लगे। हालांकि, सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री श्रवण कुमार और अशोक चौधरी के साथ ही कई विधायक बीच बचाओ की मुद्रा में नजर आए और कोशिश करते दिखे की दोनों पक्षों में मारपीट की स्थिति न बने।

अब क्या करेंगे तेजस्वी और लालू यादव? झारखंड का ‘एहसान’ बिहार में चुकाना होगा; JMM ने कर दी बड़ी मांग

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। राजद नेता ने कहा कि सरकार मुझे मरवाना चाहती है तो मैं अपना लाइसेंस हथियार देता हूं वह मुझे मरवा दे। गुरुवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट के पनपे हालात के बाद तेजस्वी यादव विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए की विधायक जनक सिंह ने मां-बहन की गालियां दी, जबकि मैंने कोई अपशब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि कोई साबित कर दे।

मैंने कभी अपशब्द नहीं बोला- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने आगे कहा कि राजनीतिक जीवन में मैंने कभी अपशब्द नहीं बोला, जबकि मुझे सदन में मां-बहन की गालियां दी गई। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जोर से बोलेंगे तो गीला हो जाएगा।

राजद नेता ने कहा कि भाजपा सारी सीमाएं लांघ रही है। बीजेपी विधायक ने जिस तरह मुझे गालियां दी हैं, वो कभी भी आज तक सदन में नहीं हुआ। भाजपा के डिप्टी सीएम भी मुझे गालियां देते हैं। सरकार में हिम्मत है तो मुझे जेल भेज दे गोली मार दे, क्योंकि आज माइक तोड़कर मेरी तरफ मारने की कोशिश की गई। दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के खिलाफ बयान दिया और कहा कि इनके डीएनए में जंगल राज और गुंडा राज है। लंपटई के सिवा इन्हें और कुछ नहीं आता। वहीं, चुनाव आयोग के बयान को राहुल गांधी ने नॉनसेंस बताया है। पढ़ें…पूरी खबर।