Azam Khan: यूपी की सियासत में इस वक्त सपा के दिग्गज नेता आजम खान का नाम काफी चर्चा में है। जेल से रिहाई के बाद के आजम खान को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया ने भी आजम खान से कई तरह के सियासी सवाल दागे, लेकिन आजम ने हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। चर्चा थी कि आजम खान सपा का दामन छोड़ बसपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, जब उनसे इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेवकूफ तो हूं पर उतना भी नहीं।

आजम खान को जेल से रिहा हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी को कोई टॉप लीडर अभी तक मिलने नहीं गया है। हालांकि, आजम के करीबी और कुछ सांसद-विधायक ने जरूर उनसे मुलाकात की है। अब कई तरह की अटकलों और सवालों के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि वो 8 अक्तूबर को आजम खान से मुलाकात करेंगे।

इसी बीच जब आजम खान से मुलाकातों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। मीडियाकर्मियों ने जब आजम खान से पूछा कि क्या अखिलेश जी का अभी तक कोई फोन आया? कोई बातचीत हुई अखिलेश यादव से आपकी?

इस सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा, “आप यकीन करिए मुझे पूरी दुनिया में से एक नंबर याद था, वो नंबर था मेरी बीवी का और मैं आपसे ईमानदारी से कह रहा हूं कि मैं वो भी नंबर भूल गया। मैं मोबाइल चलाना भूल गया, क्योंकि पांच साल जो शख्स मोबाइल से दूर रहा हो। उसे कैसे याद रहेगा।”

जब पत्रकार ने कहा कि आप सपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं। 23 महीने बाद इतना बड़ा आदमी बाहर आ रहा है?, “बात काटते हुए आजम ने कहा- नहीं मैं कोई बड़ा आदमी नहीं। मैं बड़ा खादिम, बड़ा सेवक हूं। वो बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, अगर मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में कुछ कहेंगे तो उनका बड़प्पन हैं। अगर मिलने आए तो हम यही कहेंगे कि वो खैरियत से रहेंगे। आबाद रहें।”

मीडिया ने जब पूछा कि क्या आप BSP में जाना चाहते हैं? आजम खान ने कहा- बेवकूफ तो हूं, पर उतना भी नहीं।

यह भी पढ़ें- गुस्साए जगदंबिका पाल ने सीधे सीएम योगी को लगा दिया फोन

आजम खान ने अखिलेश यादव के उस दावे पर भी प्रतिक्रिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा सरकार बनी तो आजम खान पर दर्ज सभी केस वापस होंगे। आजम खान ने कहा कि शायद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। जहां तक मुकदमों का सवाल है, उन मुकदमों में अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर नहीं दिखता। छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुझे इंसाफ मिलने की उम्मीद है। एक दिन मैं बेदाग हो जाऊंगा। जेल से रिहा होने के बाद आज रामपुर में सपा नेता आजम खान पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए थे।

बता दें, 23 सितंबर को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। इस दौरान केवल सांसद रुचि वीरा उनसे मिलने पहुंची थीं। आजम खान गाड़ी से रामपुर पहुंचे। पूरे सफर में अलग-अलग जगहों पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आजम खान ने समर्थकों और पत्रकारों से कहा कि वो जिंदा बचकर आए हैं। आजम खान ने जब अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनको किसी का इंतजार नहीं है।

यह भी पढ़ें- आजम खान की कानूनी लड़ाई कैसी रही? आइए समझते हैं पूरी कहानी