‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जमा हुई भीड़ आक्रामक हो गई। भीड़ ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की। अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। बरेली डीएम ने कहा कि जिले में हालात अब सामान्य हैं।
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, बरेली शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर पुलिस चौकी के पास स्थित मस्जिद के बाहर सैकड़ों नमाजियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। नमाजियों ने सड़क पर उतरकर ‘आई लव मोहम्मद‘ के अलावा ‘नारा-ए-तकदीर’ जैसे नारे लगाए और बैनर लहराए। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
बरेली जिले में जुमे की नमाज के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की थी। नमाज खत्म होते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। वे जबरन ग्राउंड में घुसने की जिद पर अड़े रहे। नारे लगाते हुए भीड़ आगे बढ़ी तो बरेली रेंज के डीआईजी अजय साहनी के नेतृत्व में पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू दर्शन यह नहीं कहता कि इस्लाम नहीं रहेगा’, मोहन भागवत बोलेे- संघ किसी पर हमले में विश्वास नहीं रखता
सरकार ने क्या कहा?
बरेली में हुए इस बवाल पर यूपी सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी तरह का जुलूस निकालना, धार्मिक उन्माद फैलाना और इस पर राजनीति करना गलत है। यूपी सरकार के एक अन्य मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर कोई FIR ही नहीं हुई तो इस तरह की बातें बेहद चिंताजनक हैं। कुछ लोगों द्वारा शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने की जानबूझकर साजिश की जा रही है।
कानपुर में फिर दिखे विवादित पोस्टर
शुक्रवार को कानपुर के रावतपुर इलाके में फिर से ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर देखे गए हैं। ये पोस्टर घरों, बिजली के खंभों और मस्जिदों की दीवारों पर देखे गए। कानपुर में पहले भी इस तरह के बैनर हटाने को लेकर विवाद हो चुका है। हालात को समझते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मेरठ में निगरानी के बीच हुई जुमे की नमाज
मेरठ में भी जुमे की नमाज के बीच पुलिस को निगरानी बढ़ानी पड़ी। मेरठ में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है। एडीजी भानु भास्कर ने आईएएनएस को बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में क्यूआरटी के साथ-साथ पुलिस बल की अधिक तैनाती की गई है। इन इलाकों में पेट्रोलिंग शुरू की गई है।
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को सियासी रंग दे रहे नेता
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सियासी लोग इसमें कूद गए हैं और राजनैतिक दल इसका फायदा लेना चाहते हैं। हम सियासी दलों के इस मुहिम में कूदने के खिलाफ हैं लेकिन हमें ‘आई लव मोहम्मद’ कहने का हक है।
जुमे की नमाज से पहले अलीगढ़ के शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा है कि ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर सड़कों पर रैली या कोई प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कृत्य करने से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो शहर की अमन चैन में आबोहवा के लिए बहुत गलत है। इसलिए रैली या कोई प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। (इनपुट – IANS)
यह भी पढ़ें: आई लव मोहम्मद: ‘पिछले साल भी बैनर लगाया था तब…’, FIR में नामजद कानपुर के लोगों का सवाल