मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गयी है। शनिवार (18 जून 2022) को सांसद को व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी गई थी। कॉल पर शख्स ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताते हुए साध्वी प्रज्ञा से कहा, ”जल्द ही तुम्हारी हत्या होगी, हमें इसकी सूचना देनी थी तो दे दी।” जिसके बाद अब हत्या की धमकी देने वालों को साध्वी प्रज्ञा ने चैलेंज देते हुए कहा कि मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है।

सोमवार को साध्वी प्रज्ञा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर धमकी देने वाले के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साध्वी प्रज्ञा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “हां मैं भोपाल में हूं। हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी-अब उनके स्लीपर सेल सक्रिय 18 को धमकी और 20 को हत्या। अरे धमकी देनेवाले तुम्हारी दम भारत आने की नहीं और मुझे मारोगे? हां मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है।”

टीटी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कॉल की रिकॉर्डिंग कर टीटी नगर पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद बनने के बाद से ही उन्हें कई बार अनजान नंबरों से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं।

नूपुर शर्मा का किया था बचाव: हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा का साध्वी प्रज्ञा ने बचाव किया था। इस मामले पर बात करते हुए साध्वी ने कहा था कि भारत हिंदुओं का है। विधर्मियों ने हमेशा ही ऐसा किया है। उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर फिल्म बनाकर गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सनातन जिंदा रहेगा और उसे जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है।

वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को दाऊद गैंग से मिली जान से मारने की धमकी पर बयान देते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि जिनके हाथ खुद खून से सने हुए हैं उनको कौन मारेगा। प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस देश में इतना ही डर लग रहा है तो क्यों नहीं पाकिस्तान चली जाती।